Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एक ही तार से 8 लोगों को लगा बिजली का झटका, 1 की मौत 7 की हालत गंभीर

एक ही तार से 8 लोगों को लगा बिजली का झटका, 1 की मौत 7 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बिजली की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गई। वहीं, 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से एक को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 10, 2023 23:54 IST
बिजली के झटके से घायल युवक।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिजली के झटके से घायल युवक।

महाराष्ट्र के वाशिम जिले से दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। जिले के मानोरा में एक ही परिवार के 8 लोगों को बिजली का झटका लगने की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, परिवार के अन्य 7 सदस्यों को गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आइए जानते हैं कैसे हुई ये दुर्घटना।

7 की हालत गंभीर

वाशिम जिले के मानोरा की जूनी बस्ती इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगो को बिजली का झटका लगा जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम गोपाल सर्गर बताया जा रहा है। परिवार के अन्य 7 सदस्यों को जल्द से जल्द इलाज के लिए मानोरा में स्थित स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, इनमें से 1 सदस्य की हालत काफी गंभीर थी। इसलिए उसे स्थानीय अस्पताल से आगे के उपचार के लिए दिग्रस रेफर कर दिया गया है। यहां देखें वीडियो

कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ये दिल दहला देने वाली घटना तब घटी जब अचानक से एक व्यक्ति का स्पर्श बिजली दौड़ रही तार से हो गया। देखते ही देखते इस बिजली के तार की चपेट में अन्य 7 लोग भी आ गए। बिजली का झटका लगने से 20 वर्षीय युवक गोपाल सर्गर की तुरंत ही मौत हो गई। वहीं, बाकियों को जल्दी से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। (रिपोर्ट: इमरान खान)

ये भी पढ़ें- दशहरा रैली को लेकर आमने-सामने आए उद्धव और शिंदे गुट, कौन करेगा शिवाजी पार्क में सभा? यहां जानें

ये भी पढ़ें- MP की सियासत में दिख रहा पितृपक्ष का असर, कमलनाथ ने बताया कांग्रेस कब जारी करेंगी उम्मीदवारों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- ओडिशा: बालासोर रेल हादसे में जान गंवाने वाले अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, 297 लोगों की गई थी जान
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement