Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया।

Reported By : Rajeev Rai Edited By : Akash Mishra Updated on: December 03, 2022 20:18 IST
मुंबई एयरपोर्ट पर 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुंबई एयरपोर्ट पर 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया

मुंबई हवाईअड्डे पर बीते कुछ समय से जांच एजेंसियां निरंतर ड्रग्स जब्ती आ रही हैं। एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI- Directorate of Revenue Intelligence) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया। DRI ने दोनों विदेशी नागरिकों के पास से 1794ग्राम कोकीन ड्रग्स बरामद किया। जानकारी के मुताबिक खुफिया टिप के आधार पर यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले भी 8 किलो ड्रग्स किया था बरामद

इससे पहले भी डीआरआई ने एयरपोर्ट से 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 8 किलो ड्रग्स बरामद की गई। इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 करोड़ आंकी गई थी। डीआरआई को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि दो पैसेंजर ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई (Mumbai) शहर आने वाले हैं, जिसके बाद डीआरआई ने प्लान बनाकर कार्रवाई की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले जांच एजेंसी को बरगलाने की कोशिश की थी लेकिन जब उनके सामान की तलाशी ली गई, तब उनके पास चार चार- चार किलो के दो पैकेट मिले थे।

अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया था ड्रग्स

बता दें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से ही 7 नवंबर को सीबीआई ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी पोलैंड का नागरिक था। आरोपी के पास से 6 किलो हेरोइन मिली थी, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बताई गई थी। आरोपी को मादक पदार्थों की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आरोपी ने मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपाकर रखा हुआ था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement