मुंबई हवाईअड्डे पर बीते कुछ समय से जांच एजेंसियां निरंतर ड्रग्स जब्ती आ रही हैं। एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI- Directorate of Revenue Intelligence) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 18 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया। DRI ने दोनों विदेशी नागरिकों के पास से 1794ग्राम कोकीन ड्रग्स बरामद किया। जानकारी के मुताबिक खुफिया टिप के आधार पर यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले भी 8 किलो ड्रग्स किया था बरामद
इससे पहले भी डीआरआई ने एयरपोर्ट से 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 8 किलो ड्रग्स बरामद की गई। इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 करोड़ आंकी गई थी। डीआरआई को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि दो पैसेंजर ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई (Mumbai) शहर आने वाले हैं, जिसके बाद डीआरआई ने प्लान बनाकर कार्रवाई की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पहले जांच एजेंसी को बरगलाने की कोशिश की थी लेकिन जब उनके सामान की तलाशी ली गई, तब उनके पास चार चार- चार किलो के दो पैकेट मिले थे।
अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया था ड्रग्स
बता दें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से ही 7 नवंबर को सीबीआई ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी पोलैंड का नागरिक था। आरोपी के पास से 6 किलो हेरोइन मिली थी, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बताई गई थी। आरोपी को मादक पदार्थों की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आरोपी ने मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपाकर रखा हुआ था।