Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. माहिम विधानसभा सीट: अमित राज ठाकरे के सामने 2 बार के विधायक सदा सरवणकर, त्रिकोणीय है मुकाबला

माहिम विधानसभा सीट: अमित राज ठाकरे के सामने 2 बार के विधायक सदा सरवणकर, त्रिकोणीय है मुकाबला

महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यहां से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने उद्धव गुट और शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published on: November 16, 2024 23:52 IST
माहिम विधानसभा सीट- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX माहिम विधानसभा सीट

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हैं। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों की बात करें तो माहिम विधानसभा सीट इनमें से एक है। इस सीट पर महाराष्ट्र की राजनीति के चर्चित चेहरे राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे चुनावी मैदान में हैं। वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

ये तीन हैं प्रमुख उम्मीदवार

माहिम विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। एमएनस से अमित राज ठाकरे के सामने महेश बलिराम सावंत शिवसेना (उद्धव गुट) की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही सदा सरवणकर शिवसेना (शिंदे गुट) से चुनाव लड़ रहे हैं। अभी इस सीट से सदा सरवणकर विधायक हैं। 

त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

अब ऐसे में देखना है कि इस बार के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन इस सीट पर बाजी मारता है। एमएनस से अमित राज ठाकरे लोगों के बीच मराठी मानुष के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मराठी का मुद्दा लोगों के बीच उठा रहे हैं। अमित राज ठाकरे का यह पहला चुनाव है।

सदा सरवणकर ने लगातार दो बार दर्ज की जीत

उद्धव गुट की शिवसेना ने अमित ठाकरे के सामने महेश बलिराम सावंत को उतारा है। सदा सरवणकर को शिंदे गुट की शिवसेना ने उतारा है। सरवणकर इस क्षेत्र के चर्चित नेता हैं। सरवणकर को माहिम की जनता ने दो बार 2014 और 2019 में जिताया है।

2019 में MNS के नेता संदीप देशपांडे को हराया

2019 के विधानसभा चुनाव परिणामों में नजर डालें तो शिवेसना (अविभाजित) पार्टी से सदा सरवणकर ने एमएनएस के नेता संदीप देशपांडे को हराया था। कांग्रेस के प्रवीण नाइक तीसरे नंबर पर रहे थे। सदा सरवणकर को 61,337 वोट मिले थे। एमएनस के संदीप देशपांडे को 42,690 वोट मिले थे। इस सीट पर सरवणकर ने 18647 वोटों से जीत दर्ज की थी।

2014 में सरवणकर ने नितिन सरदेसाई को हराया

2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम में सदा सरवणकर ने एमएनएस के नेता नितिन सरदेसाई को 5,941 वोटों से हराया था। सदा सरवणकर को 46,291 वोट मिले थे। एमएनएस के नेता नितिन सरदेसाई को 40,350 वोट मिले थे। बीजेपी से विलास आंबेकर तीसरे नंबर पर रहे थे।

2009 में MNS के नेता की हुई जीत

2009 के विधानसभा चुनाव में यहां से एमएनएस पार्टी की ओर से नितिन सरदेसाई विधायक चुने गए थे। तब नितिन सरदेसाई ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और सदा सरवणकर को हराया था। इस सीट नितिन सरदेसाई की जीत का अंतर 8,926 वोट था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement