Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Mahim Election Results: माहिम विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी को मिली जीत, 1316 वोटों से शिंदेगुट के उम्मीदवार को हराया

Mahim Election Results: माहिम विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी को मिली जीत, 1316 वोटों से शिंदेगुट के उम्मीदवार को हराया

माहिम विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हैं क्योंकि यहां शिवसेना के ही दो गुट आपस में भीड़ रहे हैं, साथ ही राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी मैदान में हैं। ऐसे इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 21, 2024 16:44 IST, Updated : Nov 23, 2024 19:20 IST
Mahim Election Results Live
Image Source : INDIA TV Mahim Election Results Live

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आज मतगणना सामने आ चुकी है। राज्य में 20 नवंबर को सभी 280 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इन्हीं में से एक सीट माहिम विधानसभा थी, जिसपर सभी की निगाहें बनी हुई हैं। माहिम विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग सुबह से शुरू हुई जो अब शाम को खत्म हो चुकी है। इस सीट पर स्थिति साफ हो चुकी है, यहां शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार महेश बलिराम सावंत को जीत हासिल हुई है। महेश ने ए सरवणकर को 1316 वोटों से हराया है। इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), शिवसेना UBT और शिवसेना शिंदे गुट के बीच कांटे की टक्कर हुई। 

इस सीट पर त्रिकोणीय है मुकाबला

माहिम विधानसभा में एमएनएस से राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे मैदान में हैं। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) से महेश बलिराम सावंत चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही शिवसेना (शिंदे गुट) से सदा सरवणकर चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी दे दें कि अभी इस सीट से सदा सरवणकर विधायक हैं।

क्या रहा है इस सीट का चुनावी इतिहास

माहिम विधानसभा सीट पर 1962 से लेकर अब तक कई बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है। इस दौरान कई पार्टियों ने यहां जीत हासिल की। लेकिन शिवेसना ने 1990 के दशक में इस सीट पर अपना दबदबा कायम किया, इस सीट पर सुरेश गंभीर ने 1990,1995 और 1999 में लगातार जीत हासिल की। इसके बाद 2004 में भी गंभीर ने इस सीट पर जीत दर्ज की। इसके बाद 2009 में इस सीट शिवसेना को झटका लगा जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के उम्मीदवार नितिन सरदेसाई ने चुनाव जीता। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने वापसी की और सदा सरवणकर ने मनसे के नितिन सरदेसाई को मात दी। इस 2014 के चुनाव में सदा सरवणकर ने 46,291 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं,  नितिन सरदेसाई  40,350 वोट हासिल हुए थे। इसके बाद एक बार फिर 2019 के चुनाव में सदा सरवणकर ने अपनी जीत को बरकरार रखा। इस चुनाव में सदा सरवणकर को 61337 वोट मिले। वहीं, मनसे के संदीप पांडे को 42,690 वोट हासिल हुए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement