लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होते ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। सभी पार्टियां अभी से ही इसे लेकर कमर कस रहीं हैं। इसे लेकर आज महायुती घटक के नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी योजना को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन तीनों दल मिलकर एक योग्य फार्मूला ठहराएंगे।
चुनाव रिजल्ट पर सहयोगियों का भाग्य
महाराष्ट्र के लोकसभा के पांचों चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम पार्टियों अपना चुनावी समीक्षा करना शुरू कर दी है एवं महाराष्ट्र के विधानसभा के चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी पार्टियों का भाग्य लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर निर्भर कर रहा है, पर शिवसेना शिंदे गुट व एनसीपी अजीत पवार गुट भी अपना-अपना दावा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर करेंगे। इसकी सुगबुगाहट भी महाराष्ट्र में दिखने लगी है।
हो सकते हैं अक्टूबर में विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ बीजेपी एवं शिवसेना शिंदे गुट, एनसीपी अजीत पवार गुट की चिंताएं बढ़ गई है। इस साल दिवाली से पहले अक्टूबर में महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी मान रही है कि यहां उसके खिलाफ असंतोष नहीं है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर लड़ रही है वहां उसका प्रदर्शन अच्छा ही रहेगा, लेकिन सबकी निगाहें शिवसेना शिंदे गुट व एनसीपी अजीत पवार गुट की सीटों पर लगी है। इन दोनों पार्टियों का लोकसभा का जीत का आंकड़ा विधानसभा की सीटों के बंटवारे का काफी हद तक मापदंड रहेगा।
तमाम पार्टियों ने अपनी रणनीति विधानसभा चुनाव की शुरू कर दी है। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि एनसीपी अजीत पवार गुट से 80 से 90 सीटों का वादा किया गया था। उसी के हिसाब से विधानसभा में सीटों का बंटवारा होना चाहिए। सीट बंटवारे में विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न होनी चाहिए।
ऐसे होगा सीट बंटवारे का फार्मूला
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद महायुती के तीनों दलों के नेता एक-साथ बैठकर विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला तय करेंगे। विधानसभा में किस कितनी जगह लड़ना है इस संदर्भ में तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे योग्य फार्मूला ठहराएंगे, उसके अनुसार तीनों दलों को जगह मिलेगा, निश्चित तौर पर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है तो बीजेपी को सबसे ज्यादा जगह मिलेगी, लेकिन हमारे साथ जो पक्ष है उन्हें पूरी सम्मान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में दिखा गर्मी की सितम, नागपुर में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड; कई जिलों में चल रहे हीटवेव
NCP की बयानबाजी से शिवसेना और बीजेपी खफा, भुजबल ने की थी 90 सीटों की मांग