महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा बीते दिन खत्म हो गई है, लेकिन राज्य की 5 सीटों पर दोनों गठबंधन दलों में अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। बीजपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक 2 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी के दल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस- ने 3 सीटों के लिए आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
किस गठबंधन दल ने कितने सीटों पर उतारे उम्मीदवार
विधानसभा चुनाव में बीजेपी 148 सीट पर, सीएम एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं, 5 सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि 2 सीटों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया। वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (UBT) 89 और एनसीपी (SP) 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। साथ ही 6 सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि 3 विधानसभा सीटों पर इस गठबंधन ने भी कोई फैसला अब तक नहीं लिया है।
करीबन 8000 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित करीबन 8 हजार उम्मीदवारों ने इस चुनाव के लिए नामांकन किया हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। महाराष्ट्र में एक ही फेज में वोटिंग 20 नवंबर को होगी और मतों की गिनती तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को की जाएगी।
इस दिन तक होगी उम्मीदवारी वापस
बता दें कि बीते दिन नामांकन के अंतिम दिन तक राज्य की 288 विधानसभा सीट के लिए 7995 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग के पास 10,905 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करना 22 अक्टूबर को शुरू हुआ और यह प्रक्रिया 29 अक्टूबर को खत्म हुई। नामांकन पत्रों का वेरीफिकेशन और जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर को अपराह्न 3 बजे तक है।
(इनपुट- PTI)
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अमलनेर में किस करवट बैठेगा ऊंट? जानिए क्या कहते हैं समीकरण