Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महायुति में किन-किन सीटों पर फंसा पेंच, यहां जानिए आखिर क्यों बिगड़ी बात? अमित शाह के साथ दिल्ली में है आज मंथन

महायुति में किन-किन सीटों पर फंसा पेंच, यहां जानिए आखिर क्यों बिगड़ी बात? अमित शाह के साथ दिल्ली में है आज मंथन

महायुति गठबधंन में शामिल तीनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, अब 106 सीटों पर पेंच फंस गया है। इसी को लेकर आज दिल्ली में महायुति की बैठक होने वाली है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: October 24, 2024 11:08 IST
अमित शाह के साथ महायुति गठबंधन के नेताओं की बैठक- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अमित शाह के साथ महायुति गठबंधन के नेताओं की बैठक

महाविकास अघाड़ी (MVA) के बाद अब महायुती में भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस हुआ है। महायुति गठबंधन का ये मामला अब दिल्ली पहुंच चुका है। अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में मौजूद हैं। सीएम एकनाथ शिंदे भीआज दिल्ली पहुंचेंगे। पार्टी के शीर्ष नेता अमित शाह के साथ सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार की बैठक होगी। 

सूत्रों की माने तो अजित पवार सीट बंटवारे से नाराज हैं। अब तक महायुति ने 182 उमीदवार घोषित किए हैं। इनमें बीजेपी ने 99, एकनाथ शिंदे ने 45 और अजित पवार ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। बची हुई 106 सीट ज्यादातर बीजेपी और शिंदे के बीच बंटवारा होना है। अजित पवार इसी बात से नाराज हैं। सम्मानजनक सीट बंटवारे को लेकर ये मामले दिल्ली के आलाकमान तक आ पहुंचा है।

सीट बंटवारे पर महायुति में कहां फंसा पेंच?

महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार दिल्ली में हैं। सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट बावनकुले भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। अमित शाह के साथ दोपहर एक बजे बैठक शुरू होगी। बीजेपी ने 99, शिवसेना ने 45 और अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। महायुति में अभी तक कुल 182 उम्मीदवार घोषित हुए हैं। 106 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

पहले MVA खोले अपना सियासी पत्ता

महायुति में बगावत ना हो इसलिए अभी कुछ सीटों की घोषणा करने में सावधानी बरती गई है। शिवसेना शिंदे , एनसीपी-अजीत और बीजेपी में जद्दोजहद जारी है। कुछ सीटों पर वेट एंड वॉच की भूमिका है। सूत्रों ने बताया कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि महाविकास अघाड़ी में कौन सा उम्मीदवार सामने होगा फिर उस हिसाब से मेरिट पर सीट दी जाएगी।

किन प्रमुख सीटों पर है गतिरोध?

  • अणुशक्तिनगर: एनसीपी- अजीत पवार की पार्टी से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक चुनाव लड़ना चाहती हैं। यह सीट बीजेपी भी मांग रही है।
  • मानख़ुर्द शिवाजी नगर सीट: यहां से नवाब मलिक एनसीपी-अजीत की पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
  • नवाब मलिक और उनकी बेटी को लेकर बीजेपी को आपत्ति है। इस कारण सना मलिक का नाम अजीत गुट द्वारा जारी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में नहीं है।
  • मोर्शी : यहां से देवेंद्र भूयार निर्दलीय अजीत पवार के सपोर्ट से मांग रहे हैं। बीजेपी भी यह सीट अपने खाते में मांग रही है।
  • एकनाथ शिंदे-शिवसेना और बीजेपी में भी मुंबई की सीटों पर गतिरोध है। 
  • अंधेरी ईस्ट: इस सीट पर बीजेपी और शिवसेना दोनों का दावा है। (प्रदीप शर्मा की पत्नी और बीजेपी से मुरजी पटेल के बीच दावेदारी है)
  • चेंबूर: भाजपा और शिवसेना-शिंदे इस सीट पर दावे की मांग कर रहे है। यहां से आरपीआई की भी मांग है।
  • दिंडोशी: भाजपा, शिवसेना का दावा (सुनील प्रभु के खिलाफ संजय निरुपम टिकट मांग रहे हैं)
  • कलिना- शिंदे- शिवसेना और भाजपा यहां से दावा कर रहे हैं
  • वर्ली: शिवसेना और भाजपा का दावा है
  • वर्सोवा: बीजेपी और शिवसेना दोनों का दावा है
  • शिवड़ी - शिवसेना और भाजपा का दावा है
  • धारावी: शिवसेना का दावा है। बीजेपी ने भी मांग की है। पिछली बार यहां से बीजेपी ने चुनाव लड़ा था
  • ठाणे - मीरा भायंदर - गीता जैन निर्दलीय विधायक शिंदे के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। भाजपा के नरेंद्र मेहता भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं
  • कोल्हापुर उत्तर: बीजेपी ने कृष्णराज महादिक पर दावा किया है, जबकि शिवसेना के राजेश श्रीरसागर मैदान में हैं
  • सिंधुदुर्ग - कुडाल विधानसभा सीट अब शिवसेना के पास रहेगी, नीलेश राणे यहां से चुनाव लड़ेंगे
  • करमाला - निर्दलीय संजय शिंदे - लेकिन भाजपा उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार हैं
  • बार्शी - निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा ने यहां से दावा किया है
  • परभणी- गंगाखेड़ (एनसीपी सीट से चुनाव लड़ सकती है भाजपा)
  • नांदेड़- लोहा (भाजपा का दावा प्रतापराव चिखलीकर)
  • अमरावती - बडनेरा (निर्दलीय) - भाजपा उम्मीदवार की भी इस सीट से चुनाव लड़ने की मांग है
  • अकोला-बालापुर- भाजपा के पूर्व विधायकों की मांग है, भाजपा ने यहां से चुनाव लड़ने के मांग की है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement