लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में लगी हुई हैं। इस बीच शनिवार को शिवसेना यूबीटी गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। अधेरी में पार्टी के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार घोषित किया। कांग्रेस की तरफ से संजय निरुपम लगातार इस सीट पर दावा कर रहे थे। लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के तय होने के बाद उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर के नाम की घोषणा की है।
एमवीए में सीटों का हुआ बंटवारा
एमवीए में सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले गठबंधन के घटक दल अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से कुछ सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे थे। सहयोगी पार्टियों पर इसके लिए दबाव भी बनाने का प्रयास किया गया। बता दें कि एमवीए के घटक दलों में शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी शामिल है। सीट शेयरिंग तय होने के बाद शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार की पार्टी ने कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से अमोल कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इन उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने
शिवसेना यूबीटी ने दक्षिण मुंबई सीट से अरविंद सावंत, अकोला से प्रकाश अंबेडकर को अपना उम्मीदवार बनाया है जो वीबीए पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। वहीं शरद पवार की पार्टी ने बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर सीट से अमोल कोल्हे को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने सोलापुर से परिणीति शिंदे, हिंगोली से प्रगना साटव और चंद्रपुर सीट से प्रतिभा धनोरकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि काफी समय से महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर प्रयास और बातचीत का दौर जारी था। इस बीच कुछ सीटों पर बंटवारा तय हो गया है और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है।