Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चुनाव से पहले महाविकास आघाड़ी में विवाद! क्या CM की रेस में हैं शरद पवार? NCP प्रमुख ने अटकलों पर लगाया विराम

चुनाव से पहले महाविकास आघाड़ी में विवाद! क्या CM की रेस में हैं शरद पवार? NCP प्रमुख ने अटकलों पर लगाया विराम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के नामों पर चर्चा हो रही है। महाविकास अघाड़ी में शरद पवार के सीएम फेस बनाए जाने की भी चर्चा हुई है। ऐसे में शरद पवार ने इस मसले पर जवाब दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 12, 2024 13:21 IST, Updated : Aug 12, 2024 13:27 IST
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार
Image Source : FILE PHOTO-PTI एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति खासा गरमा गई है। सोमवार को एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'महविकास आघाड़ी में मुख्यमंत्री पद कों लेकर कोई विवाद नहीं है। अगर कोई मेरे नाम की भी चर्चा चला रहा होगा तो मैं भी उस रेस में नहीं हूं।' 

शरद पवार ने बताया किस लिए करेंगे केंद्र का समर्थन?

शरद पवार ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर अपनी भूमिका सपष्ट करते हुए कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की मर्यादा बढ़ाने के अधिकार केंद्र सरकार को है। अगर केंद्र की सरकार आरक्षण की मर्यादा 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाती है तो हम केंद्र की सरकार को समर्थन करेंगे।

परमबीर सिंह के बयान गैर जिम्मेदाराना

पवार ने कहा कि हमें आरक्षण का विवाद बढ़ाना नहीं है बल्कि खत्म करना है। इस मुद्दे पर हम सरकार को साथ देना चाहते हैं। साथ ही पवार ने कहा कि परमबीर सिंह जो कुछ कह रहे और आरोप लगा रहे हैं वह गैर जिम्मेदाराना बयान है। पवार ने पूछा कि परमबीर सिंह तीन साल तक चुप क्यों बैठे थे? उनके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल वे एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, मुझे उनके बारे में और कुछ नहीं कहना है।

शरद पवार ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, पिछले दिनों महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शरद पवार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने कहा, 'केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों की मुश्किलें कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपनी पावर का खास इस्तेमाल नहीं किया है। आने वाले समय में नौकरियों की कमी के कारण युवाओं को संकट में देखेंगे। हमें सरकार बदलनी होगी।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement