Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने किए पांच बड़े वादे, जानिए क्या-क्या है संकल्प पत्र में?

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने किए पांच बड़े वादे, जानिए क्या-क्या है संकल्प पत्र में?

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें पांच गारंटी दी गई है। जानिए क्या क्या है इस संकल्प पत्र में-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 06, 2024 20:44 IST, Updated : Nov 06, 2024 21:08 IST
mva sankalp patra
Image Source : FILE महाविकास अघाड़ी का संकल्प पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान एमवीए का घोषणापत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने वोटरों को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर खास फोकस किया गया है।

घोषणापत्र में क्या-क्या प्रॉमिस

घोषणापत्र में कहा गया है कि लोगों को 25 लाख की आरोग्य बीमा, महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये और समानता की गारंटी के साथ ही जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा। किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी और नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा हमारे गठबंधन की सरकार में हर महीने तीन हज़ार महिलाओं को बैंक अकाउंट में खटाखट खटाखट ट्रांसफर किए जाएंगे। महिलाओं को स्टेट ट्रांसपोर्ट में बस सेवा मुफ़्त दी जाएगी। देश में हमारी सरकार बनते ही पचास प्रतिशत की जो आरक्षण की सीलिंग है उसे हम तोड़ देंगे। महाराष्ट्र में भी सरकार बनेगी और हम जातिगत जनगणना कराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं संविधान को कोई ख़त्म नहीं कर सकता।

महायुति की 10 गारंटी

-लाडली बहन योजना की धनराशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करेंगे।

-महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती की जाएगी।
-किसानों को ऋण माफी और किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये, एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी का वादा।
-सभी के लिए भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन और आश्रय की पहुंच सुनिश्चित करने का वादा।
-वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा।
- आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमतों को बनाए रखने का वादा।
-रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहायता के रूप में हर महीने 25 लाख नौकरियां, 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस का वादा।
- 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण का वादा।
-आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा, मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का वादा।
- बिजली बिल में 30 प्रतिशत की की कमी का वादा।
-विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा करने का वादा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail