Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra: उद्धव ने BJP पर बोला हमला, पीएम मोदी और बालासाहेब को लेकर कही ये बात

Maharashtra: उद्धव ने BJP पर बोला हमला, पीएम मोदी और बालासाहेब को लेकर कही ये बात

Maharashtra: उन्होंने इस दौरान कहा था कि बाला साहेब के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार की है। उनके इसी बयान को उद्धव ठाकरे ने आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर हमला बोला है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 21, 2022 8:32 IST
Former CM of Maharashtra Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI Former CM of Maharashtra Uddhav Thackeray

Highlights

  • उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना
  • 'बालासाहेब के नाम पर वोट मांगने की कोशिश'
  • "मोदी युग खत्म होने का यह संकेत है"

Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासी हवा अब भले ही कुछ धीमी चल रही हो लेकिन बयानबाजी का दौर अभी भी शांत नहीं है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मौजूदा उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने इस बार अपने बयान में पीएम मोदी पर भी हमला बोला है। उद्धव ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब 'मोदी युग' खत्म हो गया है क्योंकि फडणवीस बालासाहेब के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

बीएमसी चुनाव पर बयानबाजी

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में बीएमसी का चुनाव जीतकर बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा करने की बात कही थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि बाला साहेब के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार की है। उनके इसी बयान को उद्धव ठाकरे ने आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर हमला बोला है।

'बालासाहेब के नाम पर वोट मांगने की कोशिश'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस ने मुंबई में भाषण देते हुए कहा कि उन्हें बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा करने के लिए बीएमसी की सत्ता चाहिए। यह कहकर वे बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं। इससे यह भी संकेत मिलता है कि अब मोदी के नाम का इस्तेमाल करके कोई फायदा नहीं होने वाला है। ठाकरे ने कहा कि मोदी युग खत्म होने का यह संकेत है और उन्होंने इसे कबूल किया है। इतना ही नहीं उद्धव ने यह भी कहा कि भाजपा की यह नीति रही है कि वो हर बार नया नाम ढूंढते है और फिर उस नाम के आधार पर ही वोट मांगने लग जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यही भाजपा का असली चेहरा है। लेकिन मुंबई के आगामी निकाय चुनाव में लोग भाजपा को करारा जवाब देने वाले हैं।

फडणवीस ने किया पलटवार

वहीं फडणवीस ने भी एक सम्मेलन में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि मुंबई के लिए बाल ठाकरे के सपने को पूरा करे। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे का नाम लेकर जो सत्ता में आए थे वे 'आत्म केंद्रित' हो गए और महाराष्ट्र के सपने को चकनाचूर कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement