Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में सरकारी बस का किराया 15% बढ़ा, ऑटो-टैक्सी बुकिंग भी हुई महंगी

13 करोड़ की आबादी वाले राज्य में सरकारी बस का किराया 15% बढ़ा, ऑटो-टैक्सी बुकिंग भी हुई महंगी

बसों का किराया बढ़ने से 55 लाख लोग प्रभावित होंगे। वहीं, ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ने के कारण अन्य राज्यों के लोगों पर भी असर पड़ेगा। महाराष्ट्र में पर्यटन और रोजगार के लिए आने वाले लोग भी प्रभावित होंगे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 25, 2025 16:18 IST, Updated : Jan 25, 2025 16:19 IST
MSRTC BUS
Image Source : X/MSRTC महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम बस

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने राज्य में सरकारी बसों का किराया 14.95 फीसदी बढ़ा दिया है। किराया बढ़ाने के फैसले को शनिवार (25 जनवरी) को मंजूरी दी गई। हकीम कमेटी के फॉर्मूले के आधार पर किराए की नई दरें तय की गई हैं। किराया बढ़ने का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। 13.6 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र में रोडवेज की बसों से सफर करने वाले लोगों को अब ज्यादा किराया देना होगा।

बढ़ा हुआ किराया महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सभी रूट पर लागू होगा। MSRTC देश के सबसे बड़े बस नेटवर्क में से एक है, जो लगभग 15 हजार बसों का संचालन करता है। इन बसों के जरिए हर दिन लगभग 55 लाख यात्री सफर करते हैं। 

ऑटो-टैक्सी का किराया भी बढ़ा

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने ऑटो रिक्शा और काली-पीली टैक्सी, दोनों का शुरुआती किराया तीन रुपये बढ़ा दिया है। अब ऑटो-रिक्शा का न्यूनतम किराया 23 रुपये से बढ़कर 26 रुपये हो जाएगा, जबकि टैक्सी का न्यूनतम किराया 28 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, नीली और सिल्वर रंग की एसी कूल कैब के किराये में भी 8 रुपये की वृद्धि होगी। पहले 1.5 किलोमीटर के सफर के लिए मौजूदा किराया 40 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 48 रुपये कर दिया जाएगा।

कब लागू होंगी नई दरें?

ऑटो और टैक्सी में बढ़ा हुआ किराया तभी लागू होगा, जब सभी गाड़ियों में लगे मीटरों को किराए की नई दरों के हिसाब से अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं, बस के किराए की नई दरें 25 जनवरी से ही लागू हो चुकी हैं। ऑटो और टैक्सी में एक फरवरी से नई दरों के साथ किराया देना होगा। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण ने एमएसआरटीसी बसों के किराये में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। संशोधित दरें 25 जनवरी से प्रभावी होंगी। इसके साथ ही मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने मुंबई और इसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटो रिक्शा और टैक्सी के मूल किराये में तीन रुपये की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें-

मुंबई: गोरेगांव एरिया के फर्नीचर बाजार में लगी भीषण आग, सामने आया VIDEO

मुंबई: 20 साल के लड़के ने 78 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया हवस का शिकार, रेप के बाद हुआ फरार

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement