Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र से बहुत बड़ी खबर, शिवसेना ने ठोका मुख्यमंत्री पद पर दावा, एकनाथ शिंदे अभी रेस से बाहर नहीं

महाराष्ट्र से बहुत बड़ी खबर, शिवसेना ने ठोका मुख्यमंत्री पद पर दावा, एकनाथ शिंदे अभी रेस से बाहर नहीं

महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई है। शिवसेना ने सीएम पद पर दावा ठोक दिया है। ऐसे में ये साफ है कि एकनाथ शिंदे अभी सीएम पद की रेस से बाहर नहीं हुए हैं।

Reported By : Dinesh Mourya Written By : Rituraj Tripathi Published : Nov 25, 2024 12:45 IST, Updated : Nov 25, 2024 12:50 IST
Eknath Shinde
Image Source : FILE एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीएम पद को लेकर हो रही चर्चा के बीच शिवसेना ने सीएम पद पर दावा ठोक दिया है। इस मामले में संजय सिरसाट का बयान भी सामने आया है।

संजय सिरसाट ने क्या कहा?

संजय सिरसाट ने कहा, 'एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर नहीं हुए हैं। चर्चा चल रही है। दिल्ली में इसका फैसला होगा। चुनाव में एकनाथ शिंदे ही सरकार का चेहरा था। हमारे विधायक चाहते हैं कि शिंदे सीएम बनें। जल्द महाराष्ट्र में महानगरपालिका के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में फैसला लेते वक्त इन सब बातों पर भी विचार करना होगा।'

संजय सिरसाट ने कहा, 'शिंदे सीएम बनें, हमने इसकी उम्मीद नहीं छोड़ी है। आज तीनों नेता दिल्ली जा सकते हैं, उसके बाद मुंबई में बैठक होगी। कल तक तस्वीर साफ हो जाएगी।'

सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई है। हालही में महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार गुट की एनसीपी, देवेंद्र फडणवीस के सीएम को बनाने के लिए राजी हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया था। हालांकि शिंदे कैंप में अभी भी उनके विधायक चाहते हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहें, क्योंकि लाडली बहना योजना सीएम एकनाथ शिंदे ने शुरू की थी, जिसका फायदा महायुति को हुआ।

शिंदे कैंप का मानना है कि आने वाले बीएमसी चुनाव और दूसरे म्युनिसिपल चुनावों में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने से फायदा होगा। वहीं बीजेपी के नेता चाहते हैं कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी की है, इसलिए बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को ही सीएम बनाना चाहिए। हालांकि आज महायुति के दलों के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली जा सकते हैं, जहां अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement