Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिवसेना MLA की दंबगई, नाले के पास बैठाकर ठेकेदार के ऊपर फेंकवाया कूड़ा, VIDEO वायरल

शिवसेना MLA की दंबगई, नाले के पास बैठाकर ठेकेदार के ऊपर फेंकवाया कूड़ा, VIDEO वायरल

मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक ने एक ठेकेदार को जलमग्न सड़क पर बिठाकर निगम कर्मियों से उसके ऊपर कूड़ा डलवाया। विधायक का आरोप है कि ठेकेदार ने नालों की सफाई का काम ठीक ढंग से नहीं कराया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 14, 2021 8:27 IST
शिवसेना MLA की दंबगई,...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शिवसेना MLA की दंबगई, नाले के पास बैठाकर ठेकेदार के ऊपर फेंकवाया कूड़ा

मुंबई: मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक ने एक ठेकेदार को जलमग्न सड़क पर बिठाकर निगम कर्मियों से उसके ऊपर कूड़ा डलवाया। विधायक का आरोप है कि ठेकेदार ने नालों की सफाई का काम ठीक ढंग से नहीं कराया। यह घटना शनिवार को हुई, जिसकी भाजपा ने आचोलना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस पर बोलना चाहिए और बताना चाहिए कि विधायक दिलीप लांडे का व्यवहार जायज था या नहीं।

लांडे ने पत्रकारों से कहा, ''ठेकेदार को संजय नगर नाले की सफाई करानी थी, जो उसने ठीक से नहीं कराई। बारिश के दौरान जब इलाके में पानी भरने लगा तो मैंने उसे फोन किया, लेकिन वह नहीं आया। मैंने और शिवसैनिकों ने नाला और सड़क को साफ करने का काम शुरू किया तो ठेकेदार आ गया।''

विधायक ने अपने कृत्य को सही ठहराते हुए कहा, ''मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं चाहता था कि ठेकेदार को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो। नाले की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण एलबीएस रोड पर जलजमाव हो गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा हुई। ठेकेदार को पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए 3-4 लोगों को मौके पर तैनात करना था, लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो वहां कोई मौजूद नहीं था।''

इस बीच, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने लांडे की आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि क्या ऐसा व्यवहार उचित है। शिवसेना बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में सत्तारूढ़ पार्टी है, जिस पर महानगर में सभी नागरिक कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी है। इसमें मॉनसून पूर्व की तैयारियां भी शामिल हैं। बीते कुछ दिन में शहर में भारी बारिश हुई है।

देखें वीडियो-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement