Shirdi Election Result Live: महाराष्ट्र की शिरडी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। इस सीट पर राधाकृष्ण पाटिल विखे ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। उन्होंने अपने सबसे करीब प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रभावती जनार्दन घोगरे को 70 हजार से अधिक वोटों के अंतर से मात दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के राधाकृष्ण पाटिल विखे को कुल 144778 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की प्रभावती जनार्दन घोगरे को 74496 वोट मिले। इस इस विधानसभा सीट पर पांच ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो 500 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
2019 में कौन जीता चुनाव
2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी उम्मीदवार राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ कांग्रेस ने सुरेश जगन्नाथ थोराट को मैदान में उतारा था। बीजेपी उम्मीदवार की तुलना में कांग्रेस के उम्मीदवार थोराट को आधे से भी कम वोट पर संतोष करना पड़ा था। चुनाव में इस सीट पर बीजेपी को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 24.26 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। बीजेपी उम्मीदवार राधाकृष्ण पाटिल 87,024 वोटों से चुनाव जीते थे।
2014 में किसे मिली जीत
2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राधाकृष्ण विखे पाटिल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे जबकि शिवसेना ने अभय दत्तात्रेय को टिक दिया था। तब बीजेपी ने राजेंद्र भाऊसाह गोंडकर को इस सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन जीत कांग्रेस को ही मिली थी। इस चुनाव में कांग्रेस नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटिल को 121,459 वोट मिले थे, बीजेपी उम्मीदवार को 17,283 वोटों पर संतोष करना पड़ा था। हार और जीत के बीच 74,662 वोटों का अंतर था।