Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोरोना: वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड, सीएम ठाकरे ने दी बधाई

कोरोना: वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड, सीएम ठाकरे ने दी बधाई

देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बीच महाराष्ट्र ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्य ने 2 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा आज पार कर लिया है।

Written by: Bhasha
Published on: May 18, 2021 14:33 IST
कोरोना: वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड, सीएम ठाकरे ने दी बधाई- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना: वैक्सीनेशन के मामले में महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड, सीएम ठाकरे ने दी बधाई

मुंबई: देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बीच महाराष्ट्र ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्य ने 2 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा आज पार कर लिया है। इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्यकर्मियों समेत इस मुहिम में शामिल सभी लोगों को बधाई दी है। उधर देश में सोमवार को कोविड-19 टीके की 14,79,592 खुराक लगाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में टीका लगवाने वालों की संख्या 18.44 करोड़ के पार चली गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 वर्ष आयवुर्ग के 6,63,329 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस वर्ग में 59,32,704 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि 17 मई को रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18,44,22,218 खुराक लगायी गयी हैं। अब तक दी गई खुराकों में से 96,58,913 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 66,52,200 ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें दूसरी खुराक भी लग गयी है। साथ ही, अग्रिम मोर्चे के 1,44,97,411 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 82,16,750 कर्मियों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। 

टीकाकरण अभियान के दौरान 45 से 60 साल के 5,76,53,924 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक तथा 92,39,392 लोगों को दूसरी खुराक भी लगायी गयी है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 5,46,60,900 लोगों को पहली खुराक और 1,79,10,024 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। टीकाकरण अभियान के 122वें दिन 17 मई को टीके की 14,79,592 खुराक दी गईं। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement