मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 43 और रोगियों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,069 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 3,616 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 64,07,936 हो गई। महाराष्ट्र में अब 30,525 उपचाराधीन मामले हैं। 2,31,099 लोग घर पर पृथकवास में हैं और अन्य 1,131 संस्थागत पृथकवास केंद्रों में हैं।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। सोमवार शाम से 1,16,775 नमूनों की जांच के बाद राज्य में अब तक की गई कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़कर 6,04,20,515 हो गई। मुंबई में दो रोगियों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 418 नये मामले सामने आये जिससे राज्य की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,49,459 हो गई। वहीं मुंबई में मृतक संख्या बढ़कर 16,164 हो गई।
इस बीच राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर से फिर से खुलने के लिए तैयार सिनेमा हॉल, सभागार और नाटक आयोजित करने वाले थिएटर के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है जिसमें उन्हें आधी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। सोमवार को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि सामाजिक दूरी और कोविड-19 की रोकथाम संबंधी अन्य नियमों का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने घोषणा की थी कि राज्य में सिनेमा हॉल और थिएटर 22 अक्टूबर से फिर से खुल सकते हैं। इस संबंध में सोमवार को तीन अलग-अलग आदेश जारी किए गए। सिनेमा हॉल के लिए एसओपी में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की अनुमति नहीं होगी और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।
एसओपी में कहा गया है कि दर्शकों को हमेशा मास्क पहनना होगा और हॉल के अंदर, शौचालय और अन्य स्थानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। एसओपी के मुताबिक, ‘‘दर्शकों को टीका लगवाना चाहिए और आरोग्य सेतु ऐप पर उनके स्वास्थ्य की स्थिति ‘सुरक्षित’ होना चाहिए। ’’ वातानुकूलित सिनेमा हॉल में तापमान 24 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए और नमी का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच बनाए रखना होगा।