Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. संजय राउत के भाई ने 'महाकुंभ' पर दिया विवादित बयान, बोले- 'मैंने डुबकी ही नहीं लगाई...'

संजय राउत के भाई ने 'महाकुंभ' पर दिया विवादित बयान, बोले- 'मैंने डुबकी ही नहीं लगाई...'

संजय राउत के भाई सुनील राउत ने यूपी के प्रयागराज में जारी 'महाकुंभ' को लेकर विवादित बयान दिया है। बता दें कि सुनील राउत उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के विधायक हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 14, 2025 18:35 IST, Updated : Feb 14, 2025 21:42 IST
महाकुंभ को लेकर सुनील राउत का विवादित बयान।
Image Source : FILE महाकुंभ को लेकर सुनील राउत का विवादित बयान।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का भव्य आयोजन लगातार जारी है। लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज महाकुंभ में शामिल हो कर गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, मुकेश अंबानी समेत देश की कई हस्तियां महाकुंभ मे शामिल हुई हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के विधायक सुनील राउत ने महाकुंभ को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

सुनील राउत ने क्या कहा?

मुंबई के विक्रोली से शिवसेना यूबीटी के विधायक और संजय राउत के छोटे भाई सुनील राउत ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। सुनील राउत ने अपने चुनाव क्षेत्र विक्रोली में मिसल पाव फ़ूड महोत्सव में कहा- "मेरे आने पर कुछ लोगों ने मेरे पैर भी छुए। आज ही मैं प्रयागराज से सवेरे मुंबई में आया हूं। दो दिन से प्रयागराज में था, कुंभ का मजा देख रहा था। कौन कितने पाप धुल रहा है ये देख रहा था। लोगों को पाप धोते-धोते देख, उनके पाप मेरे ही बदन को चिपक तो नही जाएंगे ये सोच मैंने डुबकी ही नहीं लगाई।"

शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग

उद्धव गुट के विधायक सुनील राउत के बयान पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता और विधायक मनीषा कायन्दे ने कहा- "जिस उद्धव शिवसेना का कांग्रेसीकरण हो गया हो उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं। बालासाहब ठाकरे होते तो सुनील राउत को जूते से पीटते। कुम्भ में अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह, रोहित पवार जैसे इण्डी गठबंधन के भी नेता गये थे। क्या सुनील राउत उनको भी पापी कहेंगे? उद्धव के विधायक ने हिंदुओ की भावनायें आहत की हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उनपर कारवाई होनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन सपकाल बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष, नाना पटोले पर गिरी गाज

"शब्दों पर संयम रखें संजय राउत", शरद पवार को लेकर मचे बवाल के बीच आव्हाड का बड़ा बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement