Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'लाडली बहना गेम चेंजर, लोकसभा की हार से हमने सबक लिया', महायुति की पीसी में बोले अजित पवार

'लाडली बहना गेम चेंजर, लोकसभा की हार से हमने सबक लिया', महायुति की पीसी में बोले अजित पवार

उन्होंने कहा कि लाडली बहना गेम चेंजर साबित हुई। लोकसभा में हमें बड़ी हार मिली थी। इस हार को कबूल कर हमने करेक्शन किया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 23, 2024 15:59 IST, Updated : Nov 23, 2024 16:40 IST
महायुति की पीसी
Image Source : INDIA TV महायुति की पीसी

मुंबई में महायुति की पीसी में एनसीपी नेता अजित पवार ने जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया और कहा कि जनता ने विकास के मद्देनजर हमें समर्थन दिया है। कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना गेम चेंजर साबित हुई। लोकसभा में हमें बड़ी हार मिली थी। इस हार को कबूल कर हमने करेक्शन किया।

इतना प्रचंड बहुमत नहीं देखा-अजित पवार

अजित पवार ने आगे कहा कि जब से मैं राजनीति में हूं तब से आज तक मैंने किसी गठबंधन के लिए इतना प्रचंड बहुमत नहीं देखा। अब हार हुई तो विपक्ष बैलेट पेपर की बात कर रहा है, लेकिन ये बात उन्होंने लोकसभा चुनाव के वक्त क्यों नहीं कही थी। झारखंड में तो हमारी हार हुई है।

 हम जनता के सामने हम नतमस्तक हैं-फडणवीस

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के सामने हम नतमस्तक हैं। अब हमें बहुत काम करना होगा। मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महाराष्ट्र के विश्वास को दर्शाता है।

जब पीसी में सब हंसने लगे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  कहा ( अजित पवार को देखते हुए) आपकी पार्टी कौन सी है.. एनसीपी..  जनता ने बता दिया की आप ही असली एनसीपी हैं। इसके तुरंत बाद अजित पवार ने पलट कर पूछा आपकी पार्टी कौन सी शिवसेना?  जनता ने बता दिया आप ही ओरीजनल हो। इसपर सभी हंसने लगते हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस चुनाव को लोगों ने अपने हाथ में लिया था। समाज के सभी तबकों ने महायुति पर प्रेम बरसाया है।

बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक 24 सीटें जीत ली हैं और 106 पर आगे है, जबकि सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) क्रमशः 15 और 14 सीट जीत चुकी हैं। भाजपा के प्रमुख विजयी उम्मीदवारों में मौजूदा विधायक नितेश राणे शामिल हैं, जिन्होंने सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली विधानसभा सीट पर 58,007 मतों के अंतर से जीत हासिल की। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कोलाबा सीट पर 48,581 मतों से जीत हासिल कर चुके हैं जबकि सातारा से शिवेंद्रराजे भोंसले को 1,42,124 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है। मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शिरडी सीट पर 70,282 मतों के अंतर से जीत हासिल की। 

उदय सामंत ने रत्नागिरि की सीट जीत ली

भाजपा सांसद नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर 8,176 मतों के अंतर से जीत हासिल की। राज्य के मंत्रियों और शिवसेना के उम्मीदवारों उदय सामंत ने रत्नागिरि जबकि दीपक केसरकर ने सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः 41,590 मतों और 39,899 मतों के अंतर से जीत हासिल की। 

शिवसेना ने 15 सीट जीती हैं और 39 सीट पर इसके उम्मीदवार आगे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 14 सीट जीती हैं और 27 अन्य पर आगे है। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने नासिक जिले के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से 44,403 जबकि अदिति तटकरे ने रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र से 82,798 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement