Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कोरोना के 9,350 नए मामले आए, 388 मौतें हुईं; 15,176 लोग ठीक हुए

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,350 नए मामले आए, 388 मौतें हुईं; 15,176 लोग ठीक हुए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,24,773 हो गए, जबकि 388 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 तक पहुंच गई। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 15, 2021 22:09 IST
Maharashtra reports 9,350 COVID-19 cases, 388 deaths; 15,176 recover- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,350 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,24,773 हो गए, जबकि 388 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,14,154 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 15,176 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,69,179 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब 1,38,361 मरीजों का उपचार चल रहा है। सोमवार को, राज्य में कोविड-19 के 8,129 मामले आए थे, जो दो मार्च के बाद सबसे कम थे और 200 मौतें हुई थीं।

बयान में कहा गया है कि 2,02,638 और लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 3,84,18,130 हो गई है। बयान में कहा गया कि राज्य की कोविड-19 रिकवरी दर 95.69 प्रतिशत है, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि मुंबई में संक्रमण के 572 मामले आए तथा 14 और मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के मामलों की संख्या 7,16,351 और मृतक संख्या 15,216 हो गई। 

इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सात मई को देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आने के बाद से अब रोजाना संक्रमण के मामलों में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है और 20 राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम है। कोविड के डेल्टा स्वरूप के बारे में सरकार ने कहा कि यह मार्च महीने से ही प्रभाव में था और अब चिंता का कारण नहीं है। 

सरकार ने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में और अधिक जानना होगा तथा उस पर नजर रखनी होगी।’’ सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे, जबकि पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी। सरकार ने कहा कि कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है, जो 4 से 10 मई के सप्ताह में दर्ज की गयी थी और तब से इस दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गयी है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement