Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आए कोविड-19 के 8,085 नए मामले, 231 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए कोविड-19 के 8,085 नए मामले, 231 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 8,085 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 29, 2021 21:12 IST
Maharashtra reports 8,085 new COVID-19 cases, 231 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 8,085 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार शाम के बाद से 24 घंटों के दौरान 8,623 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,09,548 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 14.62 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,17,098 है। 

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 562 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,21,526 हो गई जबकि 12 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,426 तक पहुंच गई है। 629 लोग संक्रमण से उबरे हैं। बीएमसी ने यह जानकारी दी। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि इस महीने पांचवी बार एक दिन में संक्रमण के 600 से कम मामले सामने आए हैं। 

बीएमसी ने बताया कि मुंबई में सोमवार की तुलना में संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट देखी गई है। सोमवार को 608 मामले सामने आए थे और 18 रोगियों की मौत हुई थी। बीएमसी ने बताया कि शहर में अब तक 6,95,425 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,371 है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement