मुंबई: महाराष्ट्र में आज कोविड-19 से 853 लोगों की मौत हो गयी जबकि इस महामारी के 62,194 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नये मामले सामने आये और 67 कम मरीजों ने जान गंवायी।
बुधवार को कोरोना वायरस के 57,640 नये मामले सामने आये थे और 920 मरीजों की जान चली गयी थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 63,842 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 42,27,940 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6,39,075 मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस समय राज्य में लगभग 82,098 कोविड-19 मरीज हैं, जो गंभीर हालत में हैं और राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इन 82,098 मरीजों में से 25,265 आईसीयू में हैं, जिनमें ऑक्सीजन पर 17,077 और वेंटिलेटर पर 8,288 शामिल हैं।
राज्यभर में आईसीयू के बाहर 56,733 कोविड मरीजों का इलाज ऑक्सीजन पर चल रहा है, लेकिन गंभीर रोगियों की संख्या 82,098 है, जिनमें 656,870 सक्रिय मरीज हैं, जिनका रोजाना औसत 12.50 प्रतिशत था जो अब 54.22 यानी दोगुना हो चला है।
कोरोना वायरस के इन 230,955 सक्रिय मामलों (35.02 प्रतिशत) में से 148,857 अस्पतालों में भर्ती हैं और ये स्पर्श से संक्रमित हुए हैं या हल्के लक्षण वाले हैं। 3 मई तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 36 में से केवल पांच जिले- पुणे, नागपुर, मुंबई, नाशिक और ठाणे में कुल 656,870 (50 प्रतिशत) सक्रिय मामले हैं। राज्य की मौजूदा मृत्युदर 1.49 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 85.32 प्रतिशत है अब तक 48,80,542 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से अब तक 72,662 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल