मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 62,194 मामले आए थे। विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,54,788 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,68,912 नमूनों की जांच की गयी। मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गयी। पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।
वहीं, कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार बच्चों के इलाज के लिये ढांचा तैयार करने के वास्ते बाल कार्यबल गठित कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में 15 फरवरी से शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान 1.30 लाख बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
टोपे ने पत्रकारों से कहा, ''बच्चों पर कोविड-19 की तीसरी लहर का प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनजर बाल कार्यबल का गठन किया जा रहा है। हमें नए रूप में पृथक वास या उपचार केन्द्र तैयार करने होंगे क्योंकि आमतौर पर मां बच्चों के साथ रहती हैं।'' उन्होंने कहा कि राज्य टीकों की किल्लत का भी सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, ''हमें मौजूदा टीका वितरण पद्धति में बदलाव करने की जरूरत है।''
इस बीच महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार आठ मई से छह दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लॉकडाउन शनिवार सुबह सात बजे से शुरू होगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लातूर जिला प्रशासन ने कड़ा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। यह 13 मई तक लागू रहेगा।’’
लातूर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1195 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 78,090 हो गयी। इस महामारी के कारण लातूर में अब तक 1467 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65,015 लोग इस जानलेवा वायरस से उबर चुके हैं। लातूर में इस समय कोरोना वायरस के 11,608 मरीज उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल