मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 170 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,900 हो गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 4,654 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,47,442 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,55,451 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,07,954 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 5,32,56,024 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि जालना, अकोला, वर्धा, गोंदिया, भंडारा और नागपुर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 362 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया।
महानगरपालिका आर दक्षिण विभाग में एक ही सोसाइटी में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया है। इसके अलावा बीएमसी को उपनगर में पांच डेल्टा प्लस मामले भी मिले हैं। दरसअल, कांदीवली आर दक्षिण विभाग के वार्ड ऑफिसर संध्या नांदेड़कर ने बताया कि कुछ दिन पहले कांदीवली के महावीर नगर वीना गीत संगीत सोसाइटी में 17 कोरोना संक्रमित मामले मिले थे।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सोसाइटी के गेट को सील कर दिया गया है लेकिन अब 17 मामलों में से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 मरीज अभी भी सोसाइटी में इलाज ले रहे है। इनमें से दो अस्पताल में हैं। इसके अलावा कांदिवली के निवासियों के लिए एक और चिंता की बात यह है कि बीएमसी को पांच डेल्टा प्लस मामले मिले हैं, जिनमें 4 केस कांदीवली पूर्व में है और एक पक्षिम के हिस्से में है।
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को