Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,145 नये मामले, 100 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,145 नये मामले, 100 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 62,452 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.86 प्रतिशत हो गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 16, 2021 21:49 IST
Maharashtra reports 4,145 new COVID-19 cases, 100 deaths, 5,811 recoveries- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से 100 और रोगियों की मौत।

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से 100 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,139 पहुंच गया है जबकि 4,145 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,96,805 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि नंदुरबार में फिलहाल कोरोना वायरस का कोई भी मरीज उपचाराधीन नहीं है जिससे यह जिला अब संक्रमणमुक्त है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 5,811 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61,95,744 हो गई है। 

महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड-19 के 62,452 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से ठीक होने की दर 96.86 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में अब तक 5,11,11,895 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 1,52,165 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। अधिकारी के मुताबिक धुले, नंदुरबार, जालना, परभणी, अकोला जिलों और धुले, जलगांव, भिवंडी, निजापुर, परभनी, नांदेड, अमरावती और चंद्रपुर नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

वहीं, राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण के 10 और मामले सामने आए हैं जिससे इस तरह के कुल मामलों की संख्या 76 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसने कहा कि राज्य में अब तक कोरेाना वायरस के इस वेरिएंट की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभााग ने एक बयान में कहा कि डेल्टा प्लस के 10 नए मामलों में से छह कोल्हापुर में पाए गए हैं। इसके अलावा रत्नागिरि में तीन और सिंधुदुर्ग में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक मामला सामने आया है। बयान में कहा गया कि ये सभी 10 लोग अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग से सामने आया है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 76 केस हैं। चिंता वाली बात यह है कि इसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट के ही तीन अलग-अलग रूप हैं। विशेषज्ञों ने इन्हें एवाय.1, एवाय.2 और एवाय.3 नाम दिया है। इनकी गहन सीक्वेंसिंग से पता चला है कि डेल्टा-प्लस के 13 और उप-वंश भी हैं। ये एवाय.1, एवाय.2, एवाय.3 से लेकर 13 तक जाते हैं।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement