Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना वायरस के 27,918 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना वायरस के 27,918 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैलने लगा है। बता दें कि बीते कई दिनों से हर रोज कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे थे लेकिन मंगलवार को 30 हजार से कम मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 27,918 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 23,820 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2021 20:54 IST
Maharashtra reports 27,918 new Coronavirus cases, 139 deaths
Image Source : PTI राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 27,918 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 23,820 लोग ठीक हो गए।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैलने लगा है। बता दें कि बीते कई दिनों से हर रोज कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे थे लेकिन मंगलवार को 30 हजार से कम मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 27,918 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 23,820 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 139 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मृतकों की कुल संख्या 54,422 हो गई है। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 27,73,436 हो गए हैं, जिनमें से कुल 23,77,127 लोग ठीक हो गए हैं। फिलहाल, राज्य में संक्रमण कुल 3,40,542 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच मोदी सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है और यह खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मोदी सरकार ने कहा कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से आठ महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन दस जिलों में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, ‘‘कोविड-19 संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है। पिछले कुछ सप्ताहों में, खासकर कुछ राज्यों में, यह एक बड़ी चिंता विषय है। किसी भी राज्य, देश के किसी भी हिस्से या जिले को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, निश्चित तौर पर कुछ जिलों में। लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए रोकने (संक्रमण के प्रसार को) और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।’’ पॉल ने कहा, ‘‘अस्पताल और आईसीयू संबंधी तैयारियां तैयार रहनी चाहिए। यदि मामले तेजी से बढ़े तो स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली चरमरा जाएगी।’’

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement