Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में आज फिर आए Coronavirus के 15 हजार से ज्यादा नए मामले, 48 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में आज फिर आए Coronavirus के 15 हजार से ज्यादा नए मामले, 48 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,051 नए मामले सामने आए जो कि रविवार को सामने आए सर्वाधिक नए मामलों से कुछ कम हैं। राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 15, 2021 20:13 IST
Maharashtra reports 15,051 new Coronavirus cases, 48 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,051 नए मामले सामने आए।

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,051 नए मामले सामने आए जो कि रविवार को सामने आए सर्वाधिक नए मामलों से कुछ कम हैं। राज्य में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इस अवधि में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 52,909 हो गई है। राज्य में पिछले तीन दिनों से 15,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे और रविवार को यह आंकड़ा 16,000 के पार चला गया। विभाग के मुताबिक, राज्य में 10,671 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 21,44,743 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.07 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.27% है। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,30,547 एक्टिव केस हैं। रविवार को 1,08,381 नमूनों की जांच की गई। 

वहीं मुंबई में भी एक दिन में 1713 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हुई। मुंबई में अब तक के कुल केस 3,45,675 पर पहुंच गए हैं और कुल मौतों की संख्या 11,539 हो गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 26,291 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी)। केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘आठ राज्यों में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा।’’ इसने बताया कि केरल में पिछले एक महीने से मामलों की संख्या घट रही है। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,19,262 है, जो कुल संक्रमण का 1.93 फीसदी है। भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों का 77 फीसदी मामला महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है। बहरहाल, भारत में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अब करीब तीन करोड़ होने जा रही है। 

मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे तक उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक 5,13,065 सत्र के माध्यम से 2,99,08,038 टीके की खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के 58वें दिन (14 मार्च को) 1,40,880 खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘रविवार होने की वजह से कल अधिकतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किया गया।’’ इसने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 17,455 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में अब तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। साथ ही नए ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी छह राज्यों से हैं। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement