मुंबई: महाराष्ट्र में एवियन इंफ्लूएंजा की दहशत के बीच मंगलवार को पॉल्टी फार्म के 303 पक्षी सहित कुल 376 पक्षी मृत पाये गये। राज्य पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आठ जनवरी से राज्य में कुल 19,076 पक्षी मृत पाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से पहले मृत पाये गये पक्षियों के नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजे गये हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान ने पुणे, सोलापुर, नासिक, अहमदनगर, नांदेड़, हिंगोली, अकोला, बुलढाना जिलों से लिये गये पॉल्ट्री पक्षियों के नमूनों में एवियन इंफ्लूएंजा की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीड जिले में एक मृत मोर के नमूने में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मृत पाये गये 376 पक्षियों में पॉल्टी फार्म के 303 पक्षी शामिल हैं जबकि अन्य कौआ, तोता, गौरैया आदि हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित क्षेत्र में पॉल्टी फार्म के 51,203 पक्षियों को मारा गया है। इसके अलावा आठ बत्तखों को भी मारा गया है।
राजस्थान में 88 और पक्षियों की मौत
राजस्थान में बुधवार को 88 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में बीते लगभग एक महीने में अब तक कुल 6,937 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित हैं। यह जानकारी पशुपालन विभाग ने दी। पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 54 कौवे, 4 मोर, 10 कबूतर व 20 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। विभाग ने बताया कि बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आने के बाद राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,937 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4853 कौवे, 413 मोर, 593 कबूतर तथा 1078 अन्य पक्षी शामिल हैं।