Highlights
- राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया
- कहा- राज्य सरकार को मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं इस मुद्दे से पीछे नहीं हटूंगा।
- 3 मई को ईद है और हम गृह विभाग से ये कहना चाहते हैं कि हम दंगे नहीं चाहते- राज
मुंबई: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के मुद्दे की वजह से सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, नहीं तो हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। ये एक धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है।
राज ने ठाणे में आयोजित सभा में मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को मैं साफ बताना चाहता हूं कि मैं इस मुद्दे से पीछे नहीं हटूंगा। आपको जो करना है वो करो। बता दें कि राज पहले भी लाउडस्पीकर का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने ये बात फिर से दोहराई है।
राज ने कहा कि ऐसा कोई धर्म नहीं है जो दूसरे धर्म को तकलीफ देता हो। जब सुप्रीम कोर्ट ये बात कह चुका है कि मस्जिद से लाउडस्पीकर हटने चाहिए तो ये लोग क्यों नहीं देख पा रहे हैं? क्या ये वोटों के लिए है?
ठाकरे ने ये भी कहा कि 3 मई को ईद है और हम गृह विभाग से ये कहना चाहते हैं कि हम दंगे नहीं चाहते। 3 मई तक लाउडस्पीकर को मस्जिदों से हटवा दें, तो हमारी तरफ से कोई परेशानी नहीं आएगी।
राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर दिए गए अल्टीमेटम वाले बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने करारा हमला बोला है। अजित ने कहा, 'राज ठाकरे को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। जब सही समय आएगा, तब हम निश्चित ही जवाब देंगे। मेरे पास सभी सवालों के जवाब हैं।'