Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के रायगढ़ में ऑटो रिक्शा पर पलटा ट्रक, ड्राइवर समेत चार की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ में ऑटो रिक्शा पर पलटा ट्रक, ड्राइवर समेत चार की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक भयावह सड़क हादसा हो गया। खबर है कि रायगढ़ में रेत से भरा डंपर एक ऑटो रिक्शा पर पलट गया। इस भयानक सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 08, 2022 7:28 IST, Updated : Nov 08, 2022 7:34 IST
महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ भयानक हादसा
Image Source : ANI महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ भयानक हादसा

Raigad Road Accident: महाराष्ट्र(Maharshtra) के रायगढ़(Raigad) में एक भयावह सड़क हादसा हो गया। खबर है कि रायगढ़ में रेत से भरा डंपर एक ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे इस भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में रिक्शा ड्राइवर समेत तीन छात्र जो परीक्षा देकर लौट रहे थे, उनकी मौके पर ही मौत गई। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।    

इस भयावह दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। 

यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों का एक्सीडेंट, चार लोगों की मौत

हाल में उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित सूरीर थाना क्षेत्र के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ये दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई। मथुरा पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों का एक्सीडेंट हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल ले जाया गया।

ऐसे हुआ ये दर्दनाक सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मारुति सियाज़ गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। जैसे ही सियाज गाड़ी डिवाइडर से टकराई, उसमें आग लग गई। लेकिन जिस तरह से दूसरी गाड़ी हादसे का शिकार हुई, वो जानकर सभी हैरान रह गए। हादसे का शिकार हुई सियाज गाड़ी का पहिया निकल गया और ये पहिया पीछे से आ रही बोलेरो से जा टकराया। जैसे ही सियाज का टायर बोलेरो के नीचे घुसा, गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद ये भयावह हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement