Highlights
- राज ठाकरे की पार्टी MNS की तरफ से रखा गया दिवाली कार्यक्रम
- पिछले 12 साल से MNS की तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है
- राज ठाकरे ने 'दीपोत्सव' समारोह में शिंदे-फडणवीस का स्वागत किया
Maharashtra Politics: मुंबई के दादर शिवाजी पार्क पर पहली बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए। मौका था राज ठाकरे की पार्टी MNS की तरफ से रखा गया दिवाली दीपोत्सव कार्यक्रम। पिछले 12 साल से MNS की तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है लेकिन आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर यह तस्वीर बेहद अहम मानी जा रही है।
निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक गठजोड़ का संकेत
इस मौके पर तीनों नेताओं ने मंच पर खड़े होकर एक साथ बटन दबाकर शिवाजी पार्क पर लगाए गए खास झालर की लाइट जलाकर रोशनी की। वहीं, आपको बता दें MNS की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिंदे और फडणवीस का शामिल होना मुंबई में निकाय चुनावों से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ का संकेत है।
राज ठाकरे ने किया शिंदे और फडणवीस का स्वागत
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 'दीपोत्सव' समारोह में दोनों नेताओं का स्वागत किया। शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान दिवाली और अन्य त्योहार नहीं मनाए जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हमने (इस साल) गणपति, नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया। यह दिवाली की अच्छी शुरुआत है।’’
उद्धव को BMC की सत्ता से हटाना चाहता है शिंदे खेमा
मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के साथ मिलकर भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की सत्ता से हटाना चाहती है।
देखें वीडियो-