Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र से दिल्ली तक तेज हुई सियासी हलचल, सीएम के फैसले में देरी, शिंदे क्यों हुए खास?

महाराष्ट्र से दिल्ली तक तेज हुई सियासी हलचल, सीएम के फैसले में देरी, शिंदे क्यों हुए खास?

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार कैसी होगी और सीएम कौन होगा, इसे लेकर महाराष्ट्र से दिल्ली तक सियासत तेज है। अमित शाह ने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है तो वहीं शिंदे से भाजपा नेता मुलाकात करने को आतुर हैं। जानिए अबतक क्या हुआ?

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Dec 02, 2024 13:16 IST, Updated : Dec 02, 2024 13:24 IST
maharashtra politics- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र से दिल्ली तक सियासत तेज

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार कैसे बनेगी, कौन कौन मंत्री होगा और सबसे बड़ी बात कि मुख्यमंत्री कौन होगा? इतने सारे सवालों के जवाब लोग जानना चाहते हैं जो भाजपा और महायुति गठबंधन को देना है, उनके फैसले पर अब सबकी निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आ चुका है लेकिन अबतक महायुति गठबंधन ये तय नहीं कर पाया है कि इतनी बड़ी जीत के बाद सीएम कौन बनेगा। महायुति के नेता आज रात दिल्ली का दौरा कर सकते हैं, उनसे बातचीत के बाद सबकुछ फाइनल होगा।

महायुति के तीनों नेताओं की अमित शाह से मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक़ - महायुति के नेताओं को आज देर रात दिल्ली बुलाया जा सकता है। देवेंद्र फड़नवीस, शिंदे और अजीत पवार की अमित शाह के साथ मुलाकात हो सकती है और मंत्रिपरिषद गठन पोर्टफ़ोलियो पर चर्चा हो सकती है। अमित शाह ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के इच्छुक विधायकों के रिपोर्ट कार्ड मांगे हैं। रिपोर्ट कार्ड देखकर ही तय होगा कि मंत्रिपरिषद में किसे शामिल किया जाएगा किसे नहीं। रिपोर्ट कार्ड देखकर ही विधायकों को चुना जाएगा जो महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बनेंगे।

रिपोर्ट कार्ड में देखी जाएगी ये योग्यता

लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक का प्रदर्शन कैसा रहा, क्या संबंधित विधायक, मंत्री ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए काम किया?

कैबिनेट में कोई इच्छुक पूर्व मंत्री है तो महागठबंधन सरकार के दौरान संबंधित मंत्री ने मंत्रालय में कैसे काम किया? संबंधित व्यक्ति मंत्रालय को काम के लिए कितना समय दे रहा था?

मंत्री ने अपने घटक दलों के विधायकों के साथ महागठबंधन के रूप में कैसे संबंध रखे ? मंत्री ने केंद्र और राज्य के फण्ड का उपयोग कैसे किया?

क्या ऐसी स्थिति निर्माण हूई जहां संबंधित मंत्री की वजह से महागठबंधन मुश्किल में पड़ा ? कोई विवादास्पद बयान दिया?

इन सारी योग्यता पर जो खड़े उतरेंगे उन्हें ही मंत्री पद दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि कास्ट और रीजन इक्वेशन के साथ अमित शाह ने मंगाई है रिपोर्ट। 

 एकनाथ शिंदे बन गए हैं खास

सूत्रों के मुताबिक भाजपा के स्थानीय नेता एकनाथ शिंन्दे से मिलने का वक्त मांग रहे हैं लेकिन देर गांव से मुम्बई लौटने के बाद भी एकनाथ शिंन्दे उन्हें मिलने का वक्त नही दे रहे हैं। महाराष्ट्र भाजपा के स्थानीय नेताओं के लिए एकनाथ शिंदे नॉट रिचेबल हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं।

एकनाथ शिंदे ने सभी बैठकें रद्द कीं

एकनाथ शिंदे ने आज बुलाई गई विधायक कॉर्डिनेटर की बैठक रद्द कर दी है, इसकी वजह ये बताई जा रही है कि डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि शिंदे की तबियत ठीक नहीं है और आज शिंदे ठाणे में रहेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement