Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Political Crisis: "हिम्मत है तो खुद के बाप के नाम पर वोट मांगें," शिंदे पर उद्धव ठाकरे पर बड़ा वार

Maharashtra Political Crisis: "हिम्मत है तो खुद के बाप के नाम पर वोट मांगें," शिंदे पर उद्धव ठाकरे पर बड़ा वार

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्ता का संकट फिलहाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। हर बीतते दिन के साथ ठाकरे और शिंदे गुट में दांव-पेंच और भी तेज होते जा रहे हैं, साथ ही नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी तीर भी पैने होते दिख रहे हैं।

Reported by: Sachin Chaudhary
Updated on: June 25, 2022 15:54 IST
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : PTI Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

Highlights

  • शिवसेना भवन पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
  • बैठक में एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे
  • कार्यकारिणी की बैठक में 3 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सत्ता का संकट फिलहाल थमता नहीं दिखाई दे रहा है। हर बीतते दिन के साथ ठाकरे और शिंदे गुट में दांव-पेंच और भी तेज होते जा रहे हैं, साथ ही नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी तीर भी पैने होते दिख रहे हैं। आज मुंबई में शिवसेना की बैठक में उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिम्मत है तो खुद के बाप के नाम पर वोट मांगे, बालासाहेब के नाम पर नहीं।

"शिंदे पहले नाथ थे अब दास हो गए"

शिवसेना भवन पर शनिवार को हुई अहम बैठक में उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पहले नाथ थे, अभी दास यानी गुलाम बन गए। उद्वव ठाकरे ने कहा कि बागियों को पहले उनका फैसला लेने दो। उन्होंने कहा कि शिवसेना आग है, पैर रखोगे तो जल जाओगे। शिवसेना अंगार है, आप खाख हो जाओगे। उद्वव ने मीटिंग में कहा कि बीजेपी गद्दारों के साथ शिवसेना को खत्म करना चाहती है। अब ऐसे गद्दारों को शिवसेना में जगह नहीं। मुंबई में हुई इस बैठक में एकनाथ शिंदे को शिवसेना नेता पद से हटाने की मांग उठी। उद्वव ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने की बीजेपी की साजिश और रणनीति है। उन्होंने कहा, "मैं उन (BJP) लोगो के साथ नहीं जाऊंगा जिन्होंने मातोश्री, मेरे परिवार पर सवाल उठाए, हमारे बारे में गलत बातें बोली।"

शिवसेना की बैठक में पास हुए ये 3 अहम प्रस्ताव-

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुल पांच प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं।

  1. शिवसेना में सभी तरह के निर्णय लेने के सभी अधिकार पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के पास रहेंगे। 
  2. बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य नहीं कर सकता है। 
  3. पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी उद्धव ठाकरे के पास होगा।

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास हुए इन प्रस्तावों की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement