Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Political Crisis Highlights: एकनाथ शिंदे ने बीमार विधायक नितिन देशमुख का हालचाल लिया

Maharashtra Political Crisis Highlights: एकनाथ शिंदे ने बीमार विधायक नितिन देशमुख का हालचाल लिया

Maharashtra Political Crisis Live Updates : शरद पवार ने कहा कि ढाई साल में तीसरी बार सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि दो ऐसे चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है, हम इसका हल निकालेंगे।

Written by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: June 22, 2022 8:21 IST
Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray, UddhavThackeray, maharashtra political crisis- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE Maharashtra CM Uddhav Thackeray and Eknath Shinde.

Maharashtra Political Crisis Live Updates : उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को हिलाकर कर रख दिया है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम आने के बाद देर रात शिंदे विधायकों के साथ सूरत पहुंच गए। करीब 35 विधायकों के साथ शिंदे सूरत के होटल में रुके हुए हैं। इस बीच शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ढाई साल में तीसरी बार सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि दो ऐसे चुनावों में क्रॉस वोटिंग होती है, इसमें कोई नई बात नहीं है, हम इसका हल निकालेंगे। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी खबरों के पल-पल अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

Maharashtra Political Crisis Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेरे साथ 40 विधायक-शिंदे

    गुवाहाटी पहुंचने पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा-शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ मौजूद हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे किसी पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी है। हम किसी दबाव में नही हैं।

  • 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उद्धव की मंत्रियों के साथ मीटिंग, ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 1 बजे महाविकास अघाड़ी के मंत्रियों के साथ मंत्रालय में करेंगे बैठक। इस बैठक में सीएम उद्धव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

  • 8:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शिवसेना विधायकों का जत्था गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचा

    असम: महाराष्ट्र के विधायकों का एक समूह गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर कहा कि यहां 40 विधायक मौजूद हैं।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एकनाथ शिंदे ने लिया नितिन देशमुख का हालचाल

    एकनाथ शिंदे ने  सिविल अस्पताल में भर्ती विधायक नितिन देशमुख से मिलकर उनका हालचाल जाना। शिंदे के साथ ही देशमुख भी सूरत आए थे। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज की बैठक में 40 से ज्यादा विधायक मौजूद थे: पाटिल

    कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि कांग्रेस की आज की बैठक में पार्टी के 40 से ज्यादा विधायक मौजूद थे । उन्होंने कहा, 'हम सभी एक साथ है। ये मजबूती MVA को मजबूत करेगी। थोरात और अशोक चव्हाण ने सीएम से मुलाकात की। हमारी पार्टी पूरी कोशिश करेगी की MVA इस समस्या से बाहर आ सके। लोग इस तरह की हरकतों से नाराज हैं। हमारी पार्टी पूरी ताकत से MVA के साथ खड़ी है।'

  • 7:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच हुई बातचीत

    उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे ने उद्धव से बीजेपी के साथ जाने की बात कही है, जबकि उद्धव ने शिंदे से मुंबई आकर बात करने को कहा है।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    छावनी बना शिंदे, शिवसेना के बागी विधायकों का होटल

    गुजरात में सूरत के एक लग्जरी होटल में शिवसेना के असंतुष्ट मंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं। मंगलवार सुबह से ही होटल की सुरक्षा सख्त कर दी गई और करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही होटल छावनी में परिवर्तित हो गया है। होटल में पहले से ठहरे मेहमान एक-एक कर जा रहे हैं।

     

  • 6:44 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'उद्धव के खास संजय राउत ने लिखी बगावत की स्क्रिप्ट'

    उद्धव सरकार में हो रही बगावत की स्क्रिप्ट कोई और नहीं बल्कि सीएम ठाकरे के खासमखास खुद संजय राउत लिख रहे हैं। संजय राउत के भड़काऊ बयानों से ही उनकी पार्टी में यह हालात हुए हैं- चंद्रकांत पाटिल

     

  • 6:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिंदे को मनाने के लिए रश्मि ठाकरे ने ली एंट्री

    शिवसेना के बागी नेता को मनाने के लिए सीएम उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने भी एंट्री ले ली है। शिंदे ने रश्मि से फोन पर बातचीत में कहा है कि वह नाराज हैं। उन्होंने कहा कि MVA में कोई सामंजस्य नहीं है और विधायकों एवं मंत्रियों को अहमियत नहीं दी जा रही है। शिंदे ने कहा कि शिवसेना अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    शिवसेना के 55 में से 34 विधायक बागी

    शिवसेना के आधे से ज्यादा विधायक बागी हो गए हैं। बगावत इतनी बड़ी है कि सरकार तक गिर सकती है। उद्धव के खेमे में अब सिर्फ 21 विधायक बचे हैं जबकि बगावत की अगुवाई करने वाले एकनाथ शिंदे के साथ 34 शिवसेना विधायक मौजूद हैं।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बगावत की खबर के बाद एकनाथ शिंदे ने का पहला रिएक्शन

    मैं बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हूं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचार और धर्मवीर आनंद दिघे ने जो हमें शिक्षा दी है उसमें सत्ता के लालच में ना किसी से धोखा करना सिखाया नहीं और यह होगा भी नहीं।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बालासाहेब थोरात के घर कांग्रेस विधायकों की बैठक

    आज शाम 7 बजे बालासाहेब थोरात के घर कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल के नेतृत्व में होगी बैठक।

  • 2:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाया गया

    एकनाथ शिंदे को विधायक दल के  नेता पद से हटाया गया। शिंदे की जगह अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यह शिवसेना का आंतरिक मामला-शरद पवार

    एकनाथ शिंदे ने हमसे कभी यह नहीं कहा कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। एकनाथ शिंदे की नाराजगी शिवसेना का आंतरिक मामला है। शिवसेना जो भी फैसला करेगी एनसीपी उसके साथ है। 

  • 2:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हम घटना पर नजर बनाए हुए हैं-चंद्रकांत पाटिल, महारष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष

     राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं। इससे कुछ परिवर्तन होगा ये कहना थोड़ा असामयिक होगा: चंद्रकांत दादा पाटिल, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement