Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे ने कहा- शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मैं दोबारा शिवसेना को खड़ा करूंगा

Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे ने कहा- शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मैं दोबारा शिवसेना को खड़ा करूंगा

Maharashtra Political Crisis Live Update: महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं। जहां एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में शक्ति प्रदर्शन कर तस्वीर जारी की। वहीं शरद पवार ने दो टूक कहा कि बहुमत गुवाहाटी में नहीं, विधानसभा में सिद्ध करना होगा।

Written by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated : June 24, 2022 23:09 IST
Maharashtra Political Crisis Live Update:
Image Source : FILE PHOTO Maharashtra Political Crisis Live Update:

Maharashtra Political Crisis Live Update: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मची हुई है। गुरुवार को दिनभर महाराष्ट्र में लगातार नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा, तो शुक्रवार को भी कहानी कुछ अलग नहीं रही। एकनाथ शिंदे और उद्धव गुट के बीच जुबानी जंग चलती रही। हालांकि शुक्रवार को उद्धव गुट आक्रामक नजर आया और संजय राउत ने सड़क तक पर लड़ने की चुनौती दे डाली। इसके बाद शिवसैनिकों ने कई विधायकों के पोस्टर फाड़े, कार्यालयों पर हमला किया। जानिए, महाराष्ट्र की राजनीति में आज क्या घटनाक्रम हुए।

 

 

Maharashtra Political crisis 24 JUNE

Auto Refresh
Refresh
  • 11:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना को 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर भेज सकते हैं नोटिस

    शिवसेना पार्टी द्वारा बागी विधायकों के निलंबन के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के लिए डिप्टी स्पीकर शनिवार को शिवसेना के 16 बागियों को नोटिस भेज सकते हैं। सूत्र यह भी इशारा कर रहे हैं कि सुनवाई आगामी सोमवार से हो सकती है और सुनवाई के लिए विधायकों को व्यक्तिगत रूप से आना होगा।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ठाकरे ने कहा- शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मैं दोबारा शिवसेना को खड़ा करूंगा

    उद्धव ने नगरसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, 'साजिश यह है कि उद्धव ठाकरे को अकेले कर दो, बाकी सबको अपने साथ ले लो। लेकिन मेरा चैलेंज है कि अगर दम है तो लेकर दिखाइये मेरे शिवसैनिकों को। वे शिवसैनिक जो नगरसेवक, विधायक, सांसद और मंत्री बनाते हैं। यह स्थिति बनाई गई है। जो तड़प रहे हैं, उन शिवसैनिकों से मेरी बात हो रही है। यह बड़ी साजिश है। बीजेपी ने शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ा, पीठ पर वार किया और आज आप साजिश कर रहे हो शिवसेना तोड़ने की।'

    उद्धव ने कहा, 'आरोप है कि मैंने हिंदुत्व को खत्म किया, क्योंकि मैंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, तो मेरा सवाल है कि क्या बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती और नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं किया? वर्षा बंगले के मोह छोड़ा, जिद नहीं छोड़ी, तभी मैं मातोश्री आया हूं। लेकिन एक बात बता दूं, मेरा शिवसैनिक ही वर्षा में जायेगा, यह मैं पक्का कह रहा हूं। मेरे लड़के को मंत्री बनाया इसका दुख है, तो एकनाथ जी आपके बेटे को सांसद बनाया, इसमें क्या है?'

    उद्धव ने अंत में कहा, 'आप मेरे साथ हो, मुझे और किसी की जरूरत नहीं। आप मेरे साथ हो मैं मिट्टी से आसमान बना लूंगा। जिनको जाना है खुलकर जाओ, शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मैं दोबारा शिवसेना को खड़ा करूंगा। जय हिंद। जय महाराष्ट्र।'

  • 10:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ने कहा, ...तो आप आज बोलो, मैं आज इस्तीफा दे दूंगा

    उद्धव ने नगरसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, 'शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ने अपने आखिरी भाषण में कहा था कि जैसे मुझे बनाया, वैसे उद्धव और आदित्य को भी संभालना। लेकिन मैं कहता हूं कि बालासाहेब का आह्वान बगल में रखिये,अगर आपको मैं सीएम के तौर पर या शिवसेना चलाने के लिए नालायक लगता हूं तो आज आप बोलो, आज मैं इस्तीफा दूंगा। अगर आप कहते हो कि कोई और शिवसेना अच्छी तरह चला सकता है, तो आप लाओ। मैं बनाऊंगा उसे शिवसेना का अध्यक्ष।'

    उद्धव ने कहा, 'ये हमें खत्म करने की साजिश है। वे नहीं चाहते कि उनका हिंदुत्व का वोट बंटे, इसलिए वे शिवसेना को बांट रहे हैं। विधायको का फोन आ रहा है। उनको भी पता है कि वे डिस्क्वॉलिफाई होंगे, तब इनके पास बीजेपी के पास विलय के अलावा कोई चारा नहीं होगा। ये उन्हें पता चल गया है। मैं कहता हूं कि आज वे जीत जाएंगे, लेकिन क्या कल का चुनाव जीतेंगे?' उद्धव के सवाल पर जवाब आते हैं, 'नहीं।'

    उद्धव ने आगे कहा, 'यही मैं कह रहा हूं। आज उनका दिन है, लेकिन कल वे क्या चुनाव जीत पाएंगे? नहीं, और यह बात वे भी समझ रहे हैं। शिवसेना ने जो स्वतंत्रता दी, मंत्री पद दिया, विधायकी दी, अगर ये सब बीजेपी में मिलेगा तो जरूर जाओ। अगर आपको उपमुख्यमंत्री ही बनना था तो बताया होता, मैं बना देता आपको उपमुख्यमंत्री। अफवाह चल रही है कि इस विद्रोह के पीछे मैं हूं, तो यह झूठ बात है। मैं अपनी पार्टी ऐसे खत्म नहीं करूंगा।'

  • 10:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ने कहा- बीजेपी ने झूठ बोला, वादा तोड़ा

    उद्धव ठाकरे ने बागियों की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'इन लोगों ने सबको यह कहकर भड़काया कि एनसीपी वाले काम नहीं करते,कांग्रेस वाले हमें भाव नहीं देते। तब मैंने एकनाथ शिंदे को बुलाया और कहा कि आप शिवसैनिकों को समझाइए। तब एकनाथ ने मुझे कहा कि विधायकों का मुझ पर दबाव है कि बीजेपी के साथ जाना है। मैंने कहा, कौन विधायक हैं, लाओ मेरे सामने। अगर उनकी बात जम गई तो हम जरूर जाएंगे,लेकिन बीजेपी की तरफ से प्रस्ताव भी वैसा आना चाहिए।'

    उद्धव ने आगे कहा, 'जैसे बीजेपी ने झूठ बोला,वादा तोड़ा,शिवसेना की बदनामी की,मातोश्री की बदनामी की,गंदी बातें कीं, उसी बीजेपी के साथ वापस जाना है तो शिवसैनिकों की, विधायकों की बात मैं सुनूंगा, तब कहूंगा। अगर विधायक मेरे पास आए होते,बात किए होते, तो मैं सुनता कि नहीं सुनता? आज वे सूरत गए, गुवाहाटी गए दर्शन करने। एकनाथ जी, आप विधायकों को मेरे पास क्यों नहीं लाए? एकनाथ जी, सीएम का पद शिवसेना परिवार का हक है। यह मेरा परिवार है,सिर्फ ठाकरे परिवार नहीं है।'

  • 10:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ठाकरे ने नगरसेवकों से कहा- अपने ही लोगों ने गद्दारी की, छुरा घोंपा

    उद्धव ठाकरे नगरसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस पर बोल दिया था कि गद्दार हमें नहीं चाहिए, और यही हुआ आप सब देख रहे हो। जब हम NCP और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे थे तब कहा गया था कि संभाल कर रखना, ये धोखा देंगे। तब मैंने कहा था कि ठीक है, इनके ऊपर लेबल लगा है। लेकिन गद्दारी किसने की? अपने ही लोगों ने। छुरा किसने घोंपा? अपने ही लोगों ने।'

    उद्धव ने आगे कहा, 'और जिनको तुम लोगों ने चुनकर दिया, विधायक बनाया, वे आज छोड़ कर गए। इन सभी को तुम लोगों ने जिताया था। तुम लोगों में कई उम्मीदवारी भी मांग रहे थे लेकिन इन लोगों को टिकट दिया, तुम लोगों को नहीं, और ये छोड़ कर चले गए। आप सब साथ हो, ये मेरा अभिमान है। आप सभी का शुक्रिया।'

  • 10:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बागियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही शिवसेना

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज की बैठक में शिवसेना के 2 हजार पार्षद ऑनलाइन मौजूद थे। शहरी और ग्रामीण इलाके में शिवसेना के संगठन में सेंध न लगे, इसलिए उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी के सभी पार्षदों की बैठक बुलाई थी। सूत्रों के मुताबिक, बगावत करने और शिवसैनिकों को भड़काने वाले बागियों को चिन्हित कर उन्हें शिवसेना के सभी पदों से हटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और रामदास कदम को सभी पदों से हटाया जाएगा।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आदित्य ठाकरे ने कहा, पुराने बागी आज कहां हैं सब जानते हैं

    आदित्य ठाकरे ने मुंबई के सभी 84 नगरसेवकों से भावनात्मक तरीके से बात करते हुए कहा कि नगरसेवक विधायक या सांसद बनाने में शिवसेना के सबसे अहम पार्ट होते हैं। आदित्य ने कहा कि जो गए हैं वे बीजेपी के अंदर विलीन होने गए हैं,उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को कैदी बनाया गया है, वे फोन कर रहे है कि उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा। आदित्य ने कहा, 'हिम्मत होती तो सूरत और गुवाहाटी में बागी नहीं बनते,मुंबई में रहकर उद्धव जी से बात करते। मुझे इतना ही कहना है कि आगे हमें लड़ना है और जीतना है। हम क्यों लड़ रहे हैं, किसके साथ लड़ रहे हैं, ये आपको समझना जरूरी है। पहले जो बागी हुए वे आज कहां हैं, आप जानते हैं उनका भविष्य खत्म हो गया।'

  • 10:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देवेंद्र फडणवीस इंदौर जाएंगे

    इंडिया टीवी को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि देवेंद्र फडणवीस इंदौर जाने वाले हैं। एयरपोर्ट पर उनके लिए चार्टर्ड फ्लाइट रेडी है। ऐसी खबरें थीं कि शिंदे दिल्ली या मुंबई जा सकते हैं, लेकिन वह गुवाहाटी में ही बने रहे। ऐसे में फडणवीस के इंदौर जाने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना ने हॉटलाइन पर नगरसेवकों की बैठक बुलाई

    शिवसेना ने मुंबई के सभी नगरसेवकों की बैठक बुलाई है। मुंबई के सभी नगरसेवकों को हॉटलाइन के माध्यम से जोड़ा गया है। आदित्य ठाकरे नगरसेवकों को संबोधित कर रहे हैं। आदित्य ने नगरसेवकों से कहा कि पूरे देश में सीएम उद्धव के काम की तारीफ हुई है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों की (बागियों की) जरूरत नहीं है, हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जिनके मन में, जिनके दिल में शिवसेना है।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रमुख सचिव और डिप्टी स्पीकर के बीच मीटिंग

    महाराष्ट्र विधानसभा में डिप्टी स्पीकर नरहरि झीरवाल और प्रमुख सचिव के बीच मीटिंग चल रही है। जिन 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग शिवसेना विधायकों ने की है, माना जा रहा है कि उसी को लेकर यह मीटिंग चल रही है।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दादर इलाके में देखने को मिला शिवसैनिकों का गुस्सा

    मुम्बई में बागी विधायकों को लेकर अब दादर इलाके में शिवसैनिकों का गुस्सा देखने को मिला है। कुर्ला में मंगेश कुडालकर, साकीनाका में दिलीप लांडे और दादर में सदा सरवनकर के खिलाफ शिवसैनिकों का गुस्सा फूटा है।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना के बागी नेता यशवन्त जाधव के खिलाफ लिखित शिकायत

    शिवसेना के बागी नेता यशवन्त जाधव के खिलाफ शाखा प्रमुख विनोद शिर्के को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गृहमंत्री के पास लिखित शिकायत की गई है। यशवंत जाधव के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में फोन पर धमकी देने की बात कही गई है। यशवंत जाधव की पत्नी यामिनी जाधव शिवसेना से विधायक हैं, लेकिन इस वक्त बागी होकर शिंदे ग्रुप के साथ गुवाहाटी में हैं। उद्धव ठाकरे के दखल के बाद गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने शिकायत को गंभीरता से लिया है।

  • 6:57 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं शिवसैनिक, अलर्ट पर महाराष्ट्र पुलिस

    महाराष्ट्र के सभी पुलिस थानों, खासकर मुंबई के पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवसैनिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर सकते हैं। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है। 

     

  • 6:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बागी विधायक ने कहा- मुझे कैंसर हुआ था, उद्धव देखने तक नहीं आए

    शिवसेना की बागी विधायक यामिनी जाधव ने कहा है कि शिवसैनिकों की नाराजगी मैं समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कैंसर हुआ तब भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुझसे मिलने नहीं आए। यामिनी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वह मेरा हालचाल लेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जाधव ने कहा, 'हम अब भी शिवसैनिक हैं, आगे भी शिवसैनिक रहेंगे। मैंने पिछले 7-8 महीने में बहुत संकट देखे हैं। मेरे विधानसभा के साथियों ने, मेयर किशोरी पेडनेकर जी ने हालचाल लिया, मैं उनकी आभारी है।'

  • 5:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा- सरकार संकट में नहीं है

    NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा, '40 विधायक कभी टूरिस्ट बनकर सूरत और गुवाहाटी गए तो इसका मतलब यह नहीं कि वे अलग हो गए हैं। 40 विधायक इकट्ठा होकर एकनाथ शिन्दे की जय कर रहे हैं, और एकनाथ शिन्दे अभी भी सरकार में मंत्री हैं। केवल नाराजगी है, अपना समर्थन नही निकाला है। उन्हें वापस आने दीजिए, चर्चा होगी। सरकार अभी गिरी नहीं है। विधायक आएं और वे सदन में साफ कर दें कि वे समर्थन नहीं देंगे या राज्यपाल को लेटर लिखें कि वे समर्थन वापस ले रहे हैं, तब सरकार खतरे में होगी।'

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिंदे गुट के बागी विधायक केसरकर ने कहा, उद्धव ठाकरे के लोग हमें धमका रहे हैं

    एकनाथ शिंदे गुट के साथ गुवाहाटी में मौजूद निर्दलीय विधायक दीपक केसरकर ने इंडिया टीवी के दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि उद्धव ठाकरे के लोग हमें धमका रहे हैं। मुंबई में मेरी कार पर हमला हुआस वहां हमारी जान को खतरा है। शिवसेना के 38 और 12 निर्दलीय विधायक हमारे साथ हैं। हम मुख्यमंत्री से डेढ़ साल से गठबंधन तोड़ने को कह रहे थे।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वापस गुवाहाटी में अपने होटल पहुंचे शिंदे

    शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे वापस गुवाहाटी अपने होटल पहुंचे। यहां रेडिसन ब्लू होटल में शिंदे को विधायकों के साथ देखा गया।

     

  • 3:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अजित पवार ने कहा- NCP उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि एनसीपी उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज शाम को उद्धव और शरद पवार के बीच मुलाकात होने वाली है। वहीं, विधायकों की अयोग्यता से जुड़े सवाल पर अजित ने कहा कि इसका फैसला डिप्टी स्पीकर करेंगे।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'विधायकों को लालच देकर अपनी तरफ खींचा गया'

    उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिवसेना भवन में पहुंचे जिला प्रमुखों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मुझे सत्ता का लोभ नहीं था, मैं वर्षा छोड़कर मातोश्री आया। विधायकों को लालच देकर अपनी तरफ खींचा गया। जो लोग बोलते थे,की हम मरने पर भी शिवसेना नही छोड़ेंगे,वो मरने के पहले ही छोड़कर चले गए। मैंने जिद नही छोड़ी है,मेरी जिद अभी भी कायम है। मुझे लगता था कि मेरी मुख्यमंत्री की कुर्सी हिल रही थी लेकिन वो मेरी रीढ़ की हड्डी हिल रही थी।''

     

  • 2:07 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    उद्धव को भी छुट्टियां मनाने असम आ जाना चाहिए: असम सीएम सरमा

    असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमनता बिस्वा सरमा ने दिल्ली में कहा कि 'उन्हें (महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे) को भी छुट्टियां मनाने के लिए असम आना चाहिए।'

  • 2:04 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    दिलीप लांडे के होटल पहुंचने पर आई तस्वीर

    गुवाहाटी। बागी विधायक दीपक लांडे के गुवाहाटी के होटल पहुंचे। उनके पहुंचने पर होटल के अंदर शिंदे समर्थकों की नई तस्वीर नजर आई।

    Maharashtra Political Crisis

    Image Source : INDIA TV
    Maharashtra Political Crisis

     

  • 1:49 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिवसेना के बागी विधायक दिलीप लांडी गुवाहाटी पहुंचे

    शिवसेना के बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी के लिए पहुंच गए हैं। वे यहां रैडिसन होटल में शिंदे गुट के बागी विधायकों में शामिल होंगे। वे आज सुबह सूरत एयरपोर्ट पहुंचे गए थे। वहां से गुवाहाटी पहुंचे।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग

    शिवसेना के तरफ से शिंदे गुट के जिन 16 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। उनकी लिस्ट जारी की गई है। यही नाम डिप्टी स्पीकर को शिवसेना ने दिए हैं।

    List of 16 MLA

    Image Source : INDIA TV
    List of 16 MLA

  • 1:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता माना

    डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता मान लिया है। एकनाथ शिंदे को हटाकर शिवसेना ने अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया था।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बीजेपी ने गर्वनर को लिखी चिट्ठी, कहा-जल्दी निर्णय ले रही सरकार

    मुंबई।  महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच बीजेपी ने गवर्नर को चिट्ठी लिखी है। लेटर में बीजेपी में लिखा है कि राज्य में जो स्थिति है, उसको देखते हुए लगातार जल्दबाज़ी में सरकार फैसले ले रही है। गवर्नर इसका संज्ञान लें।
    BJP Letter to Governer

    Image Source : INDIA TV
    BJP Letter to Governer

  • 1:03 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    एकनाथ शिंदे ने देवी कामाख्या के दर्शन किए

    शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे होटल से निकलकर कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले। वहां उन्होंने देवी कामाख्या के दर्शन किए। असम स्थित यह शक्तिपीठ देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है।

     

  • 1:02 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    असम कांग्रेस प्रमुख ने शिंदे को असम छोड़ने को कहा

    महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने महाराष्ट्र शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा ह। पत्र में उन्होंने शिंदे से "राज्य के हित में" जल्द से जल्द असम छोड़ने के लिए कहा।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बागी विधायक दीपक ने कहा-राउत की भाषा ठाकरे से अलग

    शिवसेना के बागी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि हमारी नाराजगी उद्धव ठाकरे से नहीं है। संजय राउत की भाषा ठाकरे की भाषा से अलग है। संजय राउत कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे। यह भाषा लोकतंत्र की नहीं होती है। हम भी चुनकर आए हैं। 

  • 12:33 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    डेमोक्रेसी में नंबर्स और मेजॉरिटी ही मायने रखती है: एकनाथ शिंदे

    एकनाथ शिंदे ने कहा कि संजय राउत हमारे सीनियर नेता हैं। उन्हें जो भी कहा उन्हें कहने का अधिकार है। हमारे साथ 40 शिवसेना 12 निर्दलीय हैं। ऐसी हमारी स्ट्रेंथ है। क्या कुछ और विधायक जॉइन करेंगे, इस बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त स्ट्रेंथ है। विधायकों को अयोग्य करने के बारे में उन्होंने कहा कि विधायकों के सिग्नेचर फर्जी नहीं हैं। मेजॉरिटी हमारे साथ है। डेमोक्रेसी में नंबर्स और मेजोरिटी मायने रखती है।

  • 11:51 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सिग्नेचर असली या नकली, डिप्टी स्पीकर तय करेंगे: पूर्व सीएम चव्हाण

    कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम महाराष्ट्र पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि ​सिग्नेचर असली हैं या नकली, यह डिप्टी स्पीकर तय करेंगे। उन्होंने कहा है कि शिवसेना दो गुटों बंट गई है, यह सबको दिख रहा है।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बीजेपी-शिंदे की साझा सरकार बनेगी: रामदास अठावले

    शिवसेना में टूट के बीच रामदास अठावले का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार का टाइम पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिंदे की साझा सरकार बनेगी।

  • 11:18 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    किसी केंद्रीय मंत्री ने धमकी नहीं दी है: राव साहेब दानवे का बयान

    महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच बीजेपी की ओर से बड़ा बयान आया है। केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने बयान दिया है। जिसमें उसने कहा है कि महाराष्ट्र में जो महाभारत चल रही है यह शिवसेना का आंतरिक मामला है। किसी केंद्रीय मंत्री ने धमकी नहीं दी। सुबह संजय राउत ने ट्वीट करके बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पर शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया था। 

  • 11:09 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शरद पवार और संजय राउत की होगी मुलाकात, सरकार बचाने पर होगी बात

    महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मिलेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे वायबी चव्हाण सेंटर पर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। बता दें कि आज सुबह संजय राउत ने ट्वीट किया था, जिसमें बताया था कि एक केंद्रीय मंत्री ने महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के मामले में शरद पवार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है। तब उन्होंने लिखा था कि शरद पवार को दी गई धमकी स्वीकार्य नहीं है।

  • 10:58 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    40 बागी विधायकों के निजी पीएसओ पर कार्रवाई करेगी महाराष्ट्र सरकार

    एकनाथ शिंदे के साथ बगावत करने वाले करीब 40 विधायकों के पीएसओ (निजी सचिव अधिकारी, कमांडो और कांस्टेबल) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन सभी के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। जब विधायक विद्रोह के बाद महाराष्ट्र छोड़ रहे थे, इनके साथ रहने वाले इन कर्मियों ने प्रशासन और खुफिया विभाग को सूचित नहीं किया। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया। राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को संबंधित जिलों के विधायकों के इन कर्मियों को कारण बताओ ऐसा नोटिस जारी करने का आदेश।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    विधायक रवि राणा फडणवीस से करेंगे मुलाकात

    विधायक रवि राणा दोपहर 12 बजे बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात करेंगे। 

  • 10:13 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    विधायक दिलीप लांडे सूरत एयरपोर्ट पहुंचे

    शिवसेना के बागी विधायक दिलीप लांडे सूरत एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। ​थोड़ी देर बाद वे यहां से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे और शिंदे गुट में शामिल होंगे। कल से ही दिलीप का फोन नॉट रिचेबल आ रहा था।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    आज गर्वनर को चिट्ठी भेज सकता है शिंदे गुट

    शिवसेना के दोनों गुट आरपार की लड़ाई कर रहे हैं। शिंदे गुट राज्यपाल को चिट्ठी भेजेगा। वहीं डिप्टी स्पीकर ने ठाकरे ग्रुप की चिट्ठी को स्वीकार किया है। इस लेटर में ठाकरे की ओर से 12 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    नितिन तिवारी के हस्ताक्षर पर आज होगी जांच

    डिप्टी स्पीकर सूरत से लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की उस शिकायत पर भी कानूनी एक्सपर्ट से राय लेंगे, जिसमें देशमुख ने दावा किया है कि वो इंग्लिश में हस्ताक्षर करते है और एकनाथ शिंदे के समर्थन में जिन विधायकों के सिग्नेचर हैं। उसमें उनका सिग्नेचर मराठी में लिखा गया है। झिरवाल इस मामले की जांच करवाकर आगे का फैसला लेंगे।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    डिप्टी स्पीकर ने उद्धव के लेटर को ही किया स्वीकार, आज कानूनी विशेषज्ञों की राय लेंगे

    शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने अपना अलग गुट बनाकर खुद के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने को लेकर शिवसेना पार्टी की शिकायत डिप्टी स्पीकर से की थी। साथ ही एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में 37 विधायक उनके साथ होने का दावा भी किया है। लेकिन नरहरि झिरवाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा भेजे गए पत्र को ही स्वीकार किया है। इसमें अजय चौधरी को शिवसेना का नया गट नेता बनाने और एकनाथ शिंदे को गटनेता पद से हटाए जाने की जानकारी उद्धव ने डिप्टी स्पीकर को दी है।

  • 9:53 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना, किया ट्वीट

    शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।"

  • 8:48 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    दो और विधायक टूट सकते हैं, विधायक दिलीप 'नॉट रिचेबल'

    शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे का फोन नॉट रिचेबल हो गया है। वे मुंबई के चांदिवली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। कल से ही दिलीप लांडे का फोन बंद आ रहा है। इसी बीच खबर है कि आज शिवसेना से दो और विधायक टूट सकते हैं।

  • 8:44 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    थोड़ी देर बाद होगी शिंदे ग्रुप के बागी विधायकों की बैठक

    शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ग्रुप द्वारा कार्रवाई की धमकी के बाद शिंदे ग्रुप आक्रमक हो गया है। एकनाथ शिंदे ने सुबह 9 बजे बागी विधायकों की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को रैडिसन होटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

  • 8:42 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिवसेना को बड़ा झटका, ठाणे के 30 से ज्यादा पार्षद शिंदे गुट के साथ

    शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है। ठाणे महानगर पालिका के 30 से ज्यादा शिवसेना पार्षद एकनाथ शिंदे गुट के साथ जुड़ेंगे। ठाणे एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है। पिछले 30 साल से भी लंबे समय से ठाणे महनगरपालिका पर शिवसेना का भगवा लहरा रहा है। पिछले 2 दिनों से शिवसेना नेताओं द्वारा इन पार्षदों और पदाधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास शिवसेना नेताओं ने किया, लेकिन ज़्यादातर पार्षदों ने अपने फ़ोन बंद रखे।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    हम बाला साहेब के अनुयायी, कानून जानते हैं: एकनाथ शिंदे

    शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, 'आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते, क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं। हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं।'

  • 7:22 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिवसेना सांसद ने कहा-रद्द हो 12 विधायकों की सदस्यता

    शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि हमने डिप्टी स्पीकर (महाराष्ट्र विधानसभा) के समक्ष याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए। क्योंकि वे बैठक में शामिल नहीं हुए थे। 

  • 7:19 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    महाराष्ट्र के दो निर्दलीय विधायक पहुंचे गुवाहाटी

    महाराष्ट्र की सियासत का केंद्र इस समय असम का रैडिसन होटल बना हुआ है, जहां मुंबई से वाया सूरत शिवसेना और अन्य निर्दलीय विधायकों का जाना लगा हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को फिर लिखा पत्र

    शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को फिर चिट्ठी लिखी।  शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में अपनी नियुक्ति की फिर पुष्टि और पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में भरतशेत गोगावाले की नियुक्ति के संबंध में यह पत्र लिखा है।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करें: शिवसेना

    शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर शिवसेना के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस चिट्ठी में शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है, ताकि फ्लोर टेस्ट में वे वोट ना डाल पाएं। महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को ये लेटर शिवसेना की ओर से घोषित विधायक दल के नेता अजय चौधरी ने भेजा है। 

  • 7:08 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिवसेना की बैठक आज, 48 जिला प्रमुखों को बुलाया

    शिवसेना के सभी 48 जिला प्रमुखों और हर तहसील प्रमुख को मुंबई आने का आदेश दिया गया है। कल यानी शुक्रवार को शिवसेना भवन में बड़ी बैठक होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे ये बैठक होनी है। इस अहम बैठक में सभी जिला प्रमुखों और तहसील प्रमुखों को उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे। ठाकरे इस संबोधन में संगठन को मजबूत करने का निर्देश देंगे।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail