Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोरोना वायरस की चपेट में 714 पुलिसकर्मी, 5 की जा चुकी है जान

कोरोना वायरस की चपेट में 714 पुलिसकर्मी, 5 की जा चुकी है जान

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं और महाराष्ट्र पुलिस को राज्य में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और इसी वजह से कई बार संक्रमित लोगों के साथ पुलिसकर्मी संपर्क में आ रहे हैं और वे भी संक्रमित हो रहे हैं।

Reported by: Rajiv Singh
Published on: May 09, 2020 11:33 IST
714 Maharashtra Police personal infected with Coronavirus so far- India TV Hindi
Image Source : PTI 714 Maharashtra Police personal infected with Coronavirus so far

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं और महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस की वजह से पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 9 मई सुबर 11 बजे तक महाराष्ट्र पुलिस के 714 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस के इन कर्मियों में 81 पुलिस अधिकारी हैं और 633 अन्य पुलिसकर्मी हैं। 

इतना ही नहीं, कोरोना वायरस की वजह से संक्रमित हुए महाराष्ट्र पुलिस के 5 कर्मियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। जिनमें 3 पु्लिसकर्मियों की मृत्यु मुंबई में हुई है और 1-1 की पुणे और सोलापुर में हुई है। हालांकि 61 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं और महाराष्ट्र पुलिस को राज्य में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और इसी वजह से कई बार संक्रमित लोगों के साथ पुलिसकर्मी संपर्क में आ रहे हैं और वे भी संक्रमित हो रहे हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अबतक कुल 19063 मामले सामने आ चुके हैं, देश में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों का एक तिहाई लगभग महाराष्ट्र में ही है। राज्य में यह जानलेवा वायरस अबतक 731 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि महाराष्ट्र में 3470 लोग इस वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement