मुंबई: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाई जाने के बाद तमाम राज्य सरकारों ने भी वैट घटा दिया है, जिससे आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, महाराष्ट्र सरकार ने अभी इस संदर्भ में कोई फैसला नहीं लिया है, जिसे लेकर अब राज्य सरकार में हिस्सेदार दल NCP के प्रमुख शरद पवार का बयान आया है।
NCP प्रमुख शरद पवार का कहना है कि उन्हें इस मामले में राज्य सरकार से बात करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के सुझाव के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि राज्य का GST का जितना पैसा केंद्र के पास बकाया है, वह उसे रिलीज कर दे। उसके बाद ही राज्य सरकार वैट घटाने को लेकर फैसला करेगी।
शरद पवार ने कहा, "मुझे इस मामले में राज्य सरकार से बात करनी होगी। लेकिन, राज्य सरकार ने ऐसा सुझाया है कि GST का जो बकाया राज्य का केंद्र के पास है वो रकम केंद्र, राज्य को दे तो लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर फैसला किया जाएगा।"