Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: अंधविश्वास को लेकर महाराष्ट्र महिला आयोग ने उठाई आवाज, तांत्रिकों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Maharashtra News: अंधविश्वास को लेकर महाराष्ट्र महिला आयोग ने उठाई आवाज, तांत्रिकों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Maharashtra News: महिला आयोग ने औरंगाबाद, नागपुर और पुणे में हाल ही में दर्ज कराई गई घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया और अंधविश्वास की प्रथा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: August 22, 2022 20:26 IST
Rupali Chakankar(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK Rupali Chakankar(File Photo)

Maharashtra News: महाराष्ट्र महिला आयोग ने सोमवार को अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर तांत्रिकों और स्वयंभू संतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। राज्य के विभिन्न शहरों की महिलाओं और बच्चों की ओर से मिली शिकायत के बाद आयोग ने यह कदम उठाया। आयोग ने औरंगाबाद, नागपुर और पुणे में हाल ही में दर्ज कराई गई घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया और अंधविश्वास की प्रथा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र

महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रूपाली चाकणकर ने कहा, ‘‘हमने नागपुर पुलिस आयुक्त(Police Commissioner) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तांत्रिकों और बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा है।’’ रूपाली ने कहा कि नागपुर में एक तांत्रिक के निर्देश पर बोलने में असमर्थ छह वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर मार डाला था। तांत्रिक ने दावा किया था कि बच्ची पर एक बुरी आत्मा का साया था। 

इन-इन घटनाओं को भी बताया 

आयोग प्रमुख ने कहा कि इसी तरह औरंगाबाद में एक अन्य घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक स्वयंभू संत को महिला के सिर पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है, जो उसे सभी बीमारियों से ठीक करने का दावा करता है। रूपाली ने कहा कि इसी तरह पुणे में एक महिला को बेटे को जन्म देने के लिए लोगों के सामने निर्वस्त्र होकर स्नान करने के लिए मजबूर किया गया था। इस घटना के बाद महिला के पति, ससुराल वालों और ओझा को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement