Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: 'जल्द ही शिंदे गुट और उद्धव गुट में होगी सुलह, बीजेपी कर रही मदद', शिवसेना नेता दीपाली सय्यद ने किया बड़ा दावा

Maharashtra News: 'जल्द ही शिंदे गुट और उद्धव गुट में होगी सुलह, बीजेपी कर रही मदद', शिवसेना नेता दीपाली सय्यद ने किया बड़ा दावा

Maharashtra News: शिवसेना नेता दीपाली सय्यद ने कहा कि आने वाले दो दिनों मे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे शिवसैनिकों की भावनाओं का आदर करते हुए पहली बार चर्चा के लिए एक साथ आएंगे, यह जानकर बहुत अच्छा लगा।

Written By: Rituraj Tripathi
Published : Jul 17, 2022 8:37 IST, Updated : Jul 17, 2022 8:37 IST
Maharashtra News
Image Source : FILE Maharashtra News

Highlights

  • जल्द ही शिंदे गुट और उद्धव गुट में होगी सुलह: दीपाली
  • सुलह कराने में बीजेपी कर रही मदद: दीपाली
  • एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों की भावना समझी: दीपाली

Maharashtra News: शिवसेना नेता दीपाली सय्यद ने ट्विटर पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही शिंदे गुट और उद्धव गुट में सुलह हो जाएगी और इसमें बीजेपी मदद कर रही है। मराठी भाषा में किए गए ट्वीट में दीपाली ने लिखा, ' आने वाले दो दिनों मे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसैनिकों की भावनाओं का आदर करते हुए पहली बार चर्चा के लिए एक साथ आएंगे, यह जानकर बहुत अच्छा लगा। एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों की भावना समझी और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerayने परिवार के मुखिया होने के नाते ये बात दिल से निभाई, यह स्पष्ट हो गया है। इस मध्यस्थता के लिए भाजपा नेताओं ने मदद की, इसके लिए भी धन्यवाद। चर्चा कहां होगी अब उस जगह का इंतजार रहेगा।'

शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी में गुजारा बेहद मुश्किल समय: शिंदे

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शनिवार को कहा था कि उनके साथ गुवाहाटी गए शिवसेना के बागी विधायकों ने बेहद मुश्किल और तनावपूर्ण समय बिताया। शिंदे ने कहा कि विधायकों ने जब अपने विद्रोह के बाद विभिन्न घटनाओं से संबंधित खबरें टीवी पर देखीं तो वे बेहद तनाव में आ गए और उनका वह समय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। 

शिंदे ने उपनगर कुर्ला में शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदलकर द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा कि गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए विधायक जब खबर देखते थे तो बेहद तनाव में आ जाते थे। गौरतलब है कि शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद महाराष्ट्र के कई इलाकों में शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे। इसके कारण बागी विधायकों के घरों और कार्यालयों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा था।

औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदला

बता दें कि हालही में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर और धाराशिव कर दिया था। इसके साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम बदल कर डीबी पाटिल एयरपोर्ट कर दिया गया था। हालांकि नाम बदलने का फैसला उद्धव ठाकरे की सरकार ने पहले ही ले लिया था, लेकिन एकनाथ शिंदे ने उसे गैर कानूनी करार देते हुए, इसे दोबारा कैबिनेट में पारित कराया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement