Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत पर हुआ हमला, कार की खिड़की टूटी

Maharashtra News: शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत पर हुआ हमला, कार की खिड़की टूटी

Maharashtra News: बागी विधायक उदय सामंत ने कहा, ''हमलावारों के पास बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे। सीएम का काफिला मुझसे आगे जा रहा था। पुलिस जांच करेगी कि हमला करने वाले मेरा पीछा कर रहे थे या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का।''

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: August 03, 2022 9:29 IST
MLA Uday Samant's car- India TV Hindi
Image Source : ANI MLA Uday Samant's car

Highlights

  • शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत पर हुआ हमला
  • विधायक की गाड़ी को हमलावरों ने घेरा, नारे भी लगाए
  • इस तरह की घटनाओं से हम डरेंगे नहीं: विधायक

Maharashtra News: पुणे में शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया कि पुणे के कटराज इलाके में मंगलवार शाम एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। एक सूत्र ने बताया कि सामंत यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे। शिंदे का काफिला भी हमले से कुछ वक्त पहले इसी रास्ते से गुजरा था। सामंत के सहयोगी ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उसकी खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है। भीड़ द्वारा सामंत की गाड़ी को घेरने की कोशिश करने और नारे लगाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

रॉड और बेसबॉल बैट से कार पर हुआ हमला

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई। सामंत ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि जब उनका काफिला एक सिग्नल पर रुका, तो दो वाहन आए और उसमें सवार लोगों ने रॉड और बेसबॉल बैट से उनकी कार पर हमला कर दिया। शहर में एक कार्यक्रम में हुई घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एक कार पर पत्थर फेंकना और भाग जाना साहस का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

हमलावर सीएम शिंद का कर रहे थे पीछा? 

सामंत ने कहा कि इस तरह की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं होती है। हमलावारों के पास बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे। सीएम का काफिला मुझसे आगे जा रहा था। पुलिस जांच करेगी कि हमला करने वाले मेरा पीछा कर रहे थे या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का। साथ ही विधायक ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से हम डरेंगे नहीं। मैंने सीएम एकनाथ शिंदे से इस विषय में बात की है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement