Highlights
- राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे सवालों में दम है: सामना
- राहुल की यात्रा देश में व्याप्त घृणा के माहौल को दुरूस्त करेगी
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा 'निरंकुशता' से वंशवादी शासन बेहतर प्रतीत होता है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राहुल गांधी के कपड़ों पर निशाना साधने के बजाय उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए। संपादकीय में कहा गया है कि राहुल गांधी द्वारा अपनी यात्रा के दौरान उठाए जा रहे सवालों में दम है और उन्होंने भाजपा का मुंह बंद कर दिया है।
'यात्रा को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है'
अखबार ने कहा कि कांग्रेस नेता की यात्रा को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और वह बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों और छोटे एवं मध्यम व्यवसायों से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि "उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने के बदले, भाजपा उनके कपड़ों और भोजन जैसे तुच्छ मुद्दों को उठाकर हमले कर रही है।’’ शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी की यात्रा देश में व्याप्त 'घृणा के माहौल को दुरूस्त करेगी।'
'तानाशाही देश में कहर बरपा रही'
संपादकीय में कहा गया है कि यात्रा लोगों में जागरूकता पैदा कर रही है और इससे भाजपा को 'पेट दर्द' हो रहा है। एक समय कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व की मुखर आलोचक रही शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया है, "एकाधिकारशाही और तानाशाही देश में ऐसा कहर बरपा रही है कि वंशवादी शासन बेहतर प्रतीत होगा।’’ इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी की यात्रा देश में व्याप्त 'घृणा के माहौल को दुरूस्त करेगी।' उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और गांधी परिवार की तरह, ठाकरे को भी शिवसेना में परिवार को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।