Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: संजय राउत से जेलर के कमरे में मिलना चाहते थे उद्धव ठाकरे, अथॉरिटी ने इजाजत देने से मना किया, कही ये बात

Maharashtra News: संजय राउत से जेलर के कमरे में मिलना चाहते थे उद्धव ठाकरे, अथॉरिटी ने इजाजत देने से मना किया, कही ये बात

Maharashtra News: उद्धव ने परमिशन मांगते हुए कहा था कि वह जेलर के कमरे में संजय राउत से मुलाकात करना चाहते हैं। हालांकि जेल अथॉरिटी ने परमिशन देने से मना कर दिया और कहा कि आपको कोर्ट से परमिशन लेकर आना पड़ेगा और जेलर के कमरे में तो मुलाकात बिल्कुल नहीं हो सकती।

Reported By : Rajesh Singh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 07, 2022 12:46 IST, Updated : Sep 07, 2022 12:59 IST
Maharashtra News
Image Source : INDIA TV GFX Maharashtra News

Highlights

  • संजय राउत से जेलर के कमरे में मिलना चाहते थे उद्धव ठाकरे
  • अथॉरिटी ने परमिशन देने से मना कर दिया
  • कहा- जेलर के कमरे में तो मुलाकात बिल्कुल नहीं हो सकती

Maharashtra News: मुंबई की एक विशेष अदालत राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 19 सिंतबर तक के लिए बढ़ा चुकी है। यानी वह 19 तक जेल में रहेंगे। इस बीच खबर मिली है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने संजय राउत से मुलाकात करने के लिए आर्थर रोड जेल से परमिशन मांगी थी।

उद्धव ने परमिशन मांगते हुए कहा था कि वह जेलर के कमरे में संजय राउत (Sanjay Raut) से मुलाकात करना चाहते हैं। हालांकि जेल अथॉरिटी ने परमिशन देने से मना कर दिया और कहा कि आपको कोर्ट से परमिशन लेकर आना पड़ेगा और जेलर के कमरे में तो मुलाकात बिल्कुल नहीं हो सकती। 

अथॉरिटी ने कहा कि जैसे आम कैदी जाली के उस तरफ से मिलते हैं, उसी तरीके से आपको मिलना पड़ेगा, लेकिन उसके लिए भी कोर्ट की परमिशन चाहिए। 

राउत के करीबियों पर भी लगे आरोप

हालही में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर के खिलाफ घोटाले का आरोप लगाया था और एफआईआर दर्ज करवाई थी। किरीट सोमैया ने इस मामले की ईडी और आयकर विभाग से जांच की भी मांग की थी। उनका आरोप था कि कोरोना महामारी के दौरान, अस्पताल और कोविड के इलाज के नाम पर 100 करोड़ का घोटाला किया गया। 

किरीट का आरोप था कि सुजीत पाटकर ने फर्जी कंपनी बनाकर बीएमसी से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट लिया था। कंपनी का कोई अस्तित्व नहीं होने के बावजूद उन्हें इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला। किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे और उनके करीबियों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद भी आदित्य ठाकरे ने उन्हें कई दूसरे मेक शिफ्ट हॉस्पिटल के कॉन्ट्रैक्ट दिए। सोमैया ने ED और Income Tax से जो अपील की है, उसके बाद दोनों एजेंसियों ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है।

किरीट के आरोपों के मुताबिक, सुजीत पाटकर ने ब्लैक लिस्ट होने के बाद एक और कंपनी बनाई। पाटकर ने फर्जी कागजों पर जो कंपनी बनाई थी, उसमें कई तरह का झोल था। कंपनी के कागज पर ऊपर के पेपर पर साल 2020 की तारीख थी, जबकि आखरी पन्ने पर जहां पार्टनर्स के हस्ताक्षर थे, वहां तारीख 2010 की लिखी थी। किरीट सोमैया ने बीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतना फर्जी कागज था, फिर भी बीएमसी को समझ क्यों नहीं आई?

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail