महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ी घटना टल गई है। यहां महाड शहर की प्रभात कॉलोनी में बिल्डिंग का एक हिस्सा जमीन में धंस गया। धारिया कॉम्प्लेक्स में शिवम बिल्डिंग हल्का टेढ़ा हो गया है और खतरनाक स्थिति में खड़ा है। जानकारी के मुताबिक इमारत के चार पिलर की नींव जमीन के नीचें मिट्टी में धंस गई है। बता दें कि इस बाबत खबर लगते हैं नगर पालिका द्वारा इमारत में रह रहे 18 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं महाड नगर प्रशासन, फायर ब्रिगेड, पुलिस, आरसीसी सलाहकार मौके पर पहुंच चुके हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि इससे पहले नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को सेक्टर 96 के पास सड़क पर गहरी दरार पड़ गई। ये दरार 12-15 फीट लंबी और लगभग 2 फीट चौड़ी थी। साथ ही इस कारण यहां भारी जाम भी देखने को मिला था। वहीं इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है जब देश के अलग अलग इलाकों में कही मकान तो कहीं जमीन ही धंस गई। इन दिनों जोशीमठ के भूधंसाव का मामला सुर्खियों में भी बना हुआ है।