Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में टल गया बड़ा हादसा, जमीन में धंसा बिल्डिंग का पिलर, सुरक्षित निकाले गए 18 परिवार

महाराष्ट्र में टल गया बड़ा हादसा, जमीन में धंसा बिल्डिंग का पिलर, सुरक्षित निकाले गए 18 परिवार

यहां महाड शहर की प्रभात कॉलोनी में बिल्डिंग का एक हिस्सा जमीन में धंस गया। धारिया कॉम्प्लेक्स में शिवम बिल्डिंग हल्का टेढ़ा हो गया है और खतरनाक स्थिति में खड़ा है। जानकारी के मुताबिक इमारत के चार पिलर की नींव जमीन के नीचें मिट्टी में धंस गई है।

Reported By : Namrata Dubey Written By : Avinash Rai Updated on: March 12, 2023 9:51 IST
maharashtra news Pillars of the building sunk into the ground 18 families evacuated safely- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र में टल गया बड़ा हादसा

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ी घटना टल गई है। यहां महाड शहर की प्रभात कॉलोनी में बिल्डिंग का एक हिस्सा जमीन में धंस गया। धारिया कॉम्प्लेक्स में शिवम बिल्डिंग हल्का टेढ़ा हो गया है और खतरनाक स्थिति में खड़ा है। जानकारी के मुताबिक इमारत के चार पिलर की नींव जमीन के नीचें मिट्टी में धंस गई है। बता दें कि इस बाबत खबर लगते हैं नगर पालिका द्वारा इमारत में रह रहे 18 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल  लिया गया है। वहीं महाड नगर प्रशासन, फायर ब्रिगेड, पुलिस, आरसीसी सलाहकार मौके पर पहुंच चुके हैं।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इससे पहले नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को सेक्टर 96 के पास सड़क पर गहरी दरार पड़ गई। ये दरार 12-15 फीट लंबी और लगभग 2 फीट चौड़ी थी। साथ ही इस कारण यहां भारी जाम भी देखने को मिला था। वहीं इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है जब देश के अलग अलग इलाकों में कही मकान तो कहीं जमीन ही धंस गई। इन दिनों जोशीमठ के भूधंसाव का मामला सुर्खियों में भी बना हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement