![Ola driver hits 8 people with car in Mumbai](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Highlights
- ओला ड्राइवर ने 8 लोगों को अपनी कार से टक्कर मारी
- घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया
- पुलिस ने ओला ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Maharashtra News: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक ओला ड्राइवर ने 8 लोगों को अपनी कार से टक्कर मार दी। घटना आज दोपहर 1 बजे की है। कार ड्राइवर ने तीन रिक्शा, एक टेंपो और दो बाइक को अपनी कार से ठोक दिया। घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में एक छात्र भी शामिल है। यह भयानक हादसा घाटकोपर के सुधा पार्क इलाके में हुआ है। पुलिस ने ओला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बता दें कि ओला कैब ड्राइवर ने अचानक कार की स्पीड बढ़ा दी और लापरवाही से गाड़ी चलाने लगा। इसके बाद सामने आ रहे वाहनों को टक्कर मारकर वह मेन रोड की ओर चला गया। टक्कर के वक्त सड़क पर छात्र भी मौजूद थे। पुलिस ने ओला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Zone-5 के उपायुक्त प्रशांत कदम खुद घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।