Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: बच्चे को सुलाकर वड़ा पाव खाने गई थी मां, 'बंटी-बबली' ने किया अगवा, 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra News: बच्चे को सुलाकर वड़ा पाव खाने गई थी मां, 'बंटी-बबली' ने किया अगवा, 6 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra News: महिला संजू राजवंशी अपने ढाई साल के बेटे को बीती रात करीब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर छोड़कर वड़ा पाव लेने कैंटीन की तरफ चली गई। लेकिन जब वह वापस आई तो उनका ढाई साल का बेटा अक्षय वहां नहीं था।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Deepak Vyas Published : Aug 20, 2022 9:49 IST, Updated : Aug 20, 2022 12:09 IST
Child Kidnaping
Image Source : INDIA TV Child Kidnaping

Highlights

  • कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे ढाई साल के बच्चे के अपहरण
  • बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई, पुलिस हरकत में आई
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, 6 घंटे में गिरफ्तार

Maharashtra News: मुंबई में आए दिन कई तरह की वारदातें होती हैं। चोरी, अगवा करने की घटना के बीच मुंबई के कल्याण में एक छोटे से बच्चे का अपहरण ​कर लिया गया। हालांकि पुलिस की तत्परता के साथ की गई कार्रवाई के कारण अपहरण के आरोपी पकड़ लिए गए। जानिए पूरा मामला। मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे ढाई साल के बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है।  हालांकि कल्याण लोहमर्ग पुलिस ने घटना की गंभीरता को भांपते हुए अपहरण करने वाले 'बंटी-बबली' की जोड़ी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बंटी-बबली के नाम पूजा मुंडे और अमित शिंदे हैं।

बच्चे को अकेले सोता देख उठा लिया

जानकारी के अनुसार इस घटना में बच्चे को अकेला सोता देख बच्चे का अपहरण कर लिया गया। चूंकि कल्याण रेलवे स्टेशन एक जंक्शन है, इसलिए यात्रियों की 24 घंटे आवाजाही रहती है। इसी बीच एक महिला संजू राजवंशी अपने ढाई साल के बेटे को बीती रात करीब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर छोड़कर वड़ा पाव लेने कैंटीन की तरफ चली गई। लेकिन जब वह वापस आई तो उनका ढाई साल का बेटा अक्षय वहां नहीं था।

बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई, पुलिस हरकत में आई

उसने लड़के की इधर उधर काफी तलाश की, लेकिन लड़का नहीं मिला तो वह कल्याण लोहमर्ग थाने में गई और शिकायत दर्ज कराई कि लड़के को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश अंधाले, पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसान और पुलिस अधिकारी प्रमोद देशमुख के मार्गदर्शन में बच्चे की तलाश शुरू की। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जानकारी के आधार पर कर लिया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक व्यक्ति और एक महिला को बच्चे पर संदेहास्पद हरकत करते देखा गया और उसने अचानक बच्चे को नींद से उठा लिया और उसे बगल में ले जाते देखा। पुलिस टीम ने थाने के अन्य इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। उस समय जांच में पता चला कि दोनों आरोपित उल्हासनगर के रहने वाले थे, रेलवे पुलिस अधिकारी प्रमोद देशमुख ने जांच का चक्कर लगाया और छह घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement