Highlights
- महिला ने बच्चा चोर समझ मचाया शोर
- लाठी, डंडा, लोहे की रॉड सहित लोगों के जो भी हाथ में आया, उन्होंने उससे की पिटाई
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के दिवा में बच्चा चोरी के संदेह में करीब 30 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि घटना गुरुवार दोपहर को हुई और पीड़ित पिंटू निसार को पुलिस ने बचाया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां वर्तमान में उसका इलाज हो रहा है। घटना में निसार को कई चोट आई हैं।
महिला ने बच्चा चोर समझ मचाया शोर
मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘निसार एक स्थानीय होटल में काम करता है। वह दिवा में सड़क किनारे खड़ा था तभी एक ट्रक उसके पास से गुजरा। ट्रक को देखकर वह अपनी जगह से थोड़ा पीछे हटा जिससे उसके पीछे खड़ी बच्ची को धक्का लग गया और वह नीचे गिर गई। लेकिन जब निसार ने बच्ची को उठाने की कोशिश की तो बच्ची की मां ने उसे बच्चा चोर समझ शोर मचाना शुरू कर दिया।’’
लोगों ने किया हमला
उन्होंने बताया, ‘‘जल्द ही लोग वहां जमा हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। लाठी, डंडा, लोहे की रॉड सहित लोगों के जो भी हाथ में आया, उन्होंने उससे निसार की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित लोगों से गुहार करता रहा कि वह बच्चा चोर नहीं है, जैसा कि लोग उसे समझ रहे थे। लेकिन लोग लगातार उस हमला करते रहे।’’
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मुंब्रा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को भीड़ के चंगुल से बचाया। हमले में व्यक्ति को कई चोट आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुंब्रा थाने में वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कडलाग ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने लोगों से बच्चा चोरी से संबंधी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
इससे पहले बिहार में भीड़ ने शक के आधार पर एक शख्स को पीटकर उतारा था मौत के घाट
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक बुरी तरीके से पीटा था। पिटाई के बाद 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी। एक दिन पहले 9 अगस्त को 40 साल के युवक को भीड़ ने लाठी डंडे से इतना पीटा कि अगले दिन अस्पताल में उसकी जान चली गई थी। नौबतपुर के महमदपुर गांव में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ एक युवक पर अचानक हमलावर हो गई थी। भीड़ ने युवक का हाथ पीछे बांधकर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश करने की कोशिश नहीं की थी