Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा- प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं

Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा- प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं

Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि गत आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के शासन में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: August 15, 2022 23:57 IST
File photo of Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari- India TV Hindi
Image Source : PTI File photo of Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari

Maharashtra News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि गत आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के शासन में केंद्र के स्तर पर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। पुणे में जिला परिषद के गठन के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोश्यारी ने कहा कि मोदी जनता के समर्थन के बल पर देश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं। राज्यपाल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री को सरकार का नेतृत्व करते हुए अब आठ साल हो रहे हैं। उनके अधीन अब केंद्रीय मंत्रिमंडल आठ साल पुरानी हो गया है।’’ 

'करप्शन' को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं पीएम

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ‘‘आपने (केंद्र के स्तर पर भ्रष्टाचार के बारे में) सुना है?कुछ स्थानों पर (राज्यों में) अधिकारियों ने लिखित में दिया है कि नेता उनसे रिश्वत मांग रहे हैं। यह देश के लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन आपने कभी सुना है कि कोई केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त है?’’ 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की कड़ी आलोचना की। कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं और इसमें नागरिकों के समर्थन की जरूरत है। 

"भारत को ‘जगतगुरु’ बनाने के लिए करनी चाहिए सभी को कड़ी मेहनत "

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को अगले 25 साल में ‘जगतगुरु’ बनाने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ईमानदारी का अनुपालन करना चाहिए और देश के प्रति ‘समर्पण’ का भाव रखना चाहिए।’’ इससे पहले राज्यपाल ने काउंसिल हाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, और करप्शन की कड़ी निंदा की। कोश्यारी ने कहा कि देश से करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए नागरिकों की भी जरूरत है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement