Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: युवती ने अपने ही घर में प्रेमी के साथ की चोरी, माता-पिता ने कराया मामला दर्ज

Maharashtra News: युवती ने अपने ही घर में प्रेमी के साथ की चोरी, माता-पिता ने कराया मामला दर्ज

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में माता-पिता के घर से कीमती वस्तुएं चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 02, 2022 17:20 IST, Updated : Sep 02, 2022 17:20 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • आरोपी व्यक्ति ने दावा किया कि दोनों शादीशुदा हैं
  • राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने "लव जिहाद" आरोप लगाया

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में माता-पिता के घर से कीमती वस्तुएं चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 21 साल की महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(IPC) की धारा 380 (चोरी) एवं अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि यह चोरी 28 अगस्त को धरनी में कथित रूप से महिला के घर में हुई थी। 

इसके खिलाफ थे घरवाले 

शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी बेटी के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हैं, और परिवार इसके खिलाफ है। परिवार वालों ने दोनों को एक दूसरे से मिलने के लिए भी रोका। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को जब माता पिता घर से बाहर थे तो आरोपी व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और महिला के साथ मिल कर कुछ नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली। धरनी के उपमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अचलपुर में थे और दोनों को अमरावती लाया गया है। 

शादीशुदा होने का किया दावा

हालांकि, काउंसलिंग के दौरान महिला बीमार पड़ गई और उसे अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने दावा किया कि दोनों शादीशुदा हैं और उसने विवाह प्रमाण पत्र(Marraige certificate) भी प्रस्तुत किया है जिसका सत्यापन करवाया जा रहा है। इस बीच भाजपा(BJP) के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने अस्पताल में महिला से मुलाकात की और आरोप लगाया कि यह "लव जिहाद" का मामला है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement