Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ग्रुप के 7 नेताओं पर FIR दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे की नकल करने का आरोप

Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ग्रुप के 7 नेताओं पर FIR दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे की नकल करने का आरोप

Maharashtra News: शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के साथ ही नेताओं की खिल्ली उड़ाने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में शिवसेना उद्धव गुट के नेताओं ने पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे की खिल्ली उड़ाई थी। इस मामले में अब उद्धव गुट के साथ नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई

Reported By: Rajiv Singh
Published : Oct 12, 2022 11:24 IST, Updated : Oct 12, 2022 14:52 IST

Highlights

  • चुनाव चिन्ह मशाल को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा में भिड़े कार्यकर्ता
  • धक्का-मुक्की के बाद जमकर हुई हाथापाई

Maharashtra News: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नकल करने और नारायण राणे पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में ठाणें के नौपाडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। दरअसल, 9 अक्टूबर को ठाणे के गडकरी रंगायतन हाल में शिवसेना के उद्धव ग्रुप का सम्मलेन था। इस सम्मेलन में उद्धव ग्रुप की नेता सुषमा अंधारे ने अपने भाषण में पीएम मोदी की नकल कर उनकी खिल्ली उड़ाई थी। वहीं भास्कर जाधव ने सीएम एकनाथ शिंदे की नकल करते हुए खिल्ली उड़ाई थी। नारायण राणे के खिलाफ भी विवादास्पद टिप्पणी की गई थी। नौपाडा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में सुषमा अंधारे भास्कर जाधव सहित कुल 7 लोगों के नाम हैं।

इन नेताओं पर एफआईआर दर्ज

  • 1 प्रमुख मधुकर देशमुख,  ठाणे संपर्क प्रमुख व पूर्व नगरसेवक
  • 2.अनिता बिर्जे, ठाणे महिला आघाडी अध्यक्षा श्रीमती 
  • 3. राजन राजे धर्मराज्य पक्ष के अध्यक्ष 
  • 4. विनायक राऊत, सांसद व शिवसेना सचिव 
  • 5. सुषमाताई अंधारे, शिवसेना उपनेता ,
  • 6. भास्कर जाधव, विधायक व शिवसेना नेता  
  • 7 सचिन चव्हाण, कार्यक्रम के आयोजक

पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में सेक्शन 153 भी लगाया है । इसके पहले औरंगाबाद में भी पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे पर FIR दर्ज की गई थी। यह एफआईआर एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के मामले में दर्ज की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement