Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: 'डबल इंजन सरकार का एक इंजन हुआ नाकाम,' फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट को लेकर आदित्य ने किया कटाक्ष

Maharashtra News: 'डबल इंजन सरकार का एक इंजन हुआ नाकाम,' फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट को लेकर आदित्य ने किया कटाक्ष

Maharashtra News: आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन वाली सरकार का एक इंजन नाकाम हो गया है।’

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 16, 2022 20:22 IST
Shivsena Leader Aditya Thackeray(File Photo)- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Shivsena Leader Aditya Thackeray(File Photo)

Highlights

  • मुख्यमंत्री और मंत्री प्रोजेक्ट के विवरण के बारे में बिल्कुल अनजान थे: आदित्य
  • "भाजपा ‘डबल इंजन’ सरकार का इस्तेमाल अपनी सरकार के लिए करती है"

Maharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने वेदांता-फॉक्सकॉन द्वारा सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए महाराष्ट्र के बजाय गुजरात को चुनने पर शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन वाली सरकार का एक इंजन नाकाम हो गया है।’ शिवसेना के बागी विधायक और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत के गृह जिले रत्नागिरी में ठाकरे ने ‘शिव संवाद यात्रा’ के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रोजेक्ट के विवरण के बारे में बिल्कुल अनजान थे। 

'मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री अनजान थे'

ठाकरे ने रैली में कहा, ‘‘यह परियोजना महाराष्ट्र से बाहर कैसे चली गई, जब हमने वेदांता के साथ इतनी बैठकें की थीं? मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री इस बारे में अनजान थे।’’ ठाकरे ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी दूसरे राज्य में मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री का इस्तीफा मांग लेते। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस बात से भी अनजान है कि एक बड़ा ‘ड्रग पार्क’ भी राज्य के हाथ से निकल गया है और आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा गुजरात में बनने वाला है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘डबल इंजन वाली सरकार का एक इंजन कैसे नाकाम हो गया?’’ भाजपा ‘डबल इंजन’ सरकार का इस्तेमाल केंद्र और राज्य में अपनी सरकार के लिए करती है, जिसका दावा है कि इससे निर्बाध विकास में मदद मिलती है। 

'पूर्व मुख्यमंत्री की पीठ में घोंपा छुरा'

ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार एयरबस की एक अन्य प्रोजेक्ट से भी अनजान थी, जो नागपुर में शुरू हो सकती है। ठाकरे ने कहा कि उनके द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद राज्य सरकार जगी और कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि यह प्रोजेक्ट राज्य में आए। ठाकरे ने शिंदे खेमे के बागी विधायकों पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने उनके पिता और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीमार होने पर ‘पीठ में छुरा घोंपा।’ 

1,54,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश 

वेदांता-फॉक्सकॉन द्वारा सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण यूनिट स्थापित करने के लिए मंगलवार को गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। समझौता ज्ञापन के अनुसार, भारतीय समूह वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण यूनिट स्थापित करेगा। वेदांता-फॉक्सकॉन इकाई स्थापित करने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे रोजगार के एक लाख अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement